पाकिस्तान में बढ़ रहा हिंदुओं पर अत्याचार, 25 व्यापारी भारत आने को मजबूर | pakistan… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में बढ़ रहा हिंदुओं पर अत्याचार, 25 व्यापारी भारत आने को मजबूर | pakistan… – भारत संपर्क
पाकिस्तान में बढ़ रहा हिंदुओं पर अत्याचार, 25 व्यापारी भारत आने को मजबूर

पाकिस्तान में बढ़ रहा हिंदुओं पर अत्याचार, 25 व्यापारी भारत आने को मजबूर

पाकिस्तान में हिन्दू व्यापारियों पर बढ़ते अत्याचार के चलते मार्च में सिंध प्रांत के कश्मोर से करीब 25 हिन्दू व्यापारी परिवार भारत रवाना हो गए. दो दर्जन से ज्यादा हिन्दू व्यापारी खानदान अपनी जान माल बचाकर लाहौर के रास्ते भारत रवाना हुए.

ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान से इतनी बड़ी तादाद में हिंदुओं का पलायन हो रहा है. बीते साल भी ऐसे कई मामले सामने आए थे, जहां सैकड़ों लोग पाकिस्तान छोड़ भारत आ गए थे. मानवाधिकार कार्यकर्ता (ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स) महेश वासू के मुताबिक पिछले साल भी ऐसे कई मामले सामने आए थे.

हिन्दू व्यापारी पाकिस्तान में असुरक्षित

सिंध में हिंदू नागरिक राज्य के बाहर और भीतर से इस्लामी हमलों से बहुत ज्यादा असुरक्षित हैं और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. क्योंकि इस्लामी तलवार हमेशा उनकी गर्दन पर लटकती रहती है और उनके पास अपना देश छोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. मुसलमान उनकी संपत्ति के पीछे रहते है और जबरन इस्लाम में परिवर्तित करने का दबाव हमेशा उनपर बना रहता है. कोई भी दिन हिंदुओं पर अत्याचार के बिना नहीं गुजरता. जबकि पाकिस्तान 140 अरब डॉलर के कर्ज में डूबा हुआ है और गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिससे हिंदुओं की जिंदगी और भी बदतर हो गई है.

ये भी पढ़ें

2023 के आंकड़े क्या कहते हैे

पाकिस्तान के टीवी समाचार रिपोर्ट के अनुसार 28 जून 2023 में दस हिंदू व्यापारियों के परिवार भारत भागने को मजबूर होगए. जबकि 100 से ज्यादा परिवारों ने काशमोर के एक जिला कंधकोट से नया पासपोर्ट लिया और छह हजार से अधिक सदस्यों ने काशमोर जिले से भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया. कंधकोट के डॉ. सुरेश आनंद भोजवानी जोकि ईएनटी सर्जन और हिंदू पंचायत के नेता हैं, उनका दावा है कि दिन के उजाले में भी उनके दरवाजे पर अंधाधुंध गोलियां चलाई जा रही हैं. कंधकोट, जो कभी एशिया का दूसरा सबसे बड़ा अनाज बाजार था और एक बिजनेस हब था और जिसे मिनी दुबई कहा जाता था, अब पाकिस्तान का कश्मीर बन गया है, जबकि सबसे अधिक करदाताओं में से एक होने के बावजूद हिंदुओं को राज्य से कोई सुरक्षा नहीं मिलती है, फिर भी वे अपने ही देश में असुरक्षित महसूस करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क