यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पर रास्ता रोककर हमला, घटना…- भारत संपर्क
यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पर रास्ता रोककर हमला, घटना में छात्र नेता घायल, इलाज के लिए अस्पताल दाखिल
कोरबा। बालको से घर लौट रहे यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष का दो युवक ने रास्ता रोक लिया। वे शराब पीने के लिए रूपए की मांग करने लगे। छात्र नेता ने रकम देने से मना किया तो बदमाश आक्रोशित हो गए। उन्होंने मारपीट करते हुए सरिया से छात्र नेता पर हमला कर दिया। घटना में छात्र नेता का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे डॉयल 112 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व छात्र नेता नितिन चौरसिया निवास करते हैं। वे बुधवार को किसी काम से बालको गए हुए थे, जहां से रात करीब 8 बजे घर लौट रहे थे। श्री चौरसिया तानसेन चौक के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान शराब दुकान के सामने चखना और चिकन सेंटर में काम करने वाले राजेश कसेर नामक युवक ने आवाज लगाई। उन्होंने जान पहचान होने के कारण थोड़ी दूर सड़क पर अपनी बाइक रोक दी। राजेश उनके करीब पहुंचा और शराब के लिए रूपए की मांग करने लगा। श्री चौरसिया ने रूपए नही होने की बात कहीं, जिससे युवक आक्रोशित हो गया। उसने जबरिया जेब से रकम निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर युवक ने गाली गलौच शुरू कर दी। इस बीच उसका दोस्त शराफत भी पहुंच गया। उन्होंने छात्र नेता से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सरिया से हमला भी कर दिया। अचानक हुए हमले से छात्र नेता सड़क पर जा गिरा। उनके हमले में छात्र नेता का दाहिना पैर फ्रेक्चर हो गया। उन्होंने मदद के लिए 112 डॉयल कर सूचना दी। यह देख युवक मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंचे डॉयल 112 की टीम ने घायल छात्र नेता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।