सीरिया में ईरान के दूतावास पर हमला, क्या बोले सऊदी अरब और पाकिस्तान? | saudi arabia… – भारत संपर्क

0
सीरिया में ईरान के दूतावास पर हमला, क्या बोले सऊदी अरब और पाकिस्तान? | saudi arabia… – भारत संपर्क
सीरिया में ईरान के दूतावास पर हमला, क्या बोले सऊदी अरब और पाकिस्तान?

सीरिया मौजूद ईरानी दूतावास पर सोमवार को संदिग्ध इजराइली युद्ध विमानों ने बमबारी की है.

सीरिया की राजधानी दमिश्क सोमवार को हवाई हमलों से दहल गई. सीरिया में मौजूद ईरानी दूतावास पर संदिग्ध इजराइली युद्ध विमानों ने बमबारी की, जिससे पहले से चल रही जंग का क्षेत्र में फैलने का डर बढ़ गया है. जानकारों के मुताबिक इजराइल का ये हमला क्षेत्र में बढ़ रहे अपने खतरों के खिलाफ उठाए जाने वाला बड़ा कदम है. तेहरान के सरकारी बयान के मुताबिक इस हमले में तीन वरिष्ठ कमांडरों सहित सात सैन्य सलाहकार मारे गए हैं. इजराइल के इस हमले के बाद सऊदी अरब और पाकिस्तान के साथ दुनिया के कई देशों ने निंदा की है.

सऊदी अरब ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हमले की निंदा की है. सऊदी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय राजनयिक कानूनों और राजनयिक छूट के नियमों का उल्लंघन है. इसके अलावा गल्फ कॉपरेशन काउंसिल के जर्नल सेक्रेटरी मोहम्मद अल-बुदैवी ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करना चाहिए.

जंग फैलने का डर

पाकिस्तान ने भी इस हमले की निंदा की है. पाक विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ये हमला क्षेत्र में फैली पहले से अस्थिरता को और बढ़ाने का काम करेगा. किसी भी देश के अंदर होनो वाले ऐसा हमलों की हम निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें

सीरिया में इजराइल के हमले

सीरिया अधिकारी रामी अब्देल रहमान ने AFP को बताया, “मरने वालों में आठ ईरानी, दो सीरियाई और एक लेबनानी शामिल हैं. ये सभी लड़ाके हैं, इनमें से कोई भी नागरिक नहीं है.”

सीरिया में ईरान के राजदूत होसैन अकबरी ने मरने वालों की तादाद 5 बताई है. होसैन ने ईरानी सरकारी टीवी को बताया. “एफ-35 लड़ाकू विमानों द्वारा इमारत पर 6 मिसाइलें दागी गई जिसमे कम से कम पांच लोग मारे गए हैं.” इसके अलावा इजराइल पहले भी सीरिया पर कई हमले कर चुका है. सीरिया को ईरान का समर्थक माना जाता है, गाजा जंग शुरु होने के बाद सीरिया कि ओर से कई बार इजराइल विरोधी गतिविधयां की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …