हमला कतर पर, लेकिन कांप रहे सऊदी अरब और UAE – भारत संपर्क

0
हमला कतर पर, लेकिन कांप रहे सऊदी अरब और UAE – भारत संपर्क

ईरान ने कतर के दोहा में अमेरिका के एयर बेस अल उदीद एयर को निशाना बनाया है. खबरों के मुताबिक ईरान ने कतर के ऊपर करीब 10 मिसाइलें दागी हैं. ईरान के इस हमले से पूरा मध्य पूर्व खौफ में आ गया है. हमला कतर के अमेरिकी बेस पर किया गया है, लेकिन सायरन नो देशों में सुनाई दिए हैं. कतर के साथ-साथ सऊदी अरब और UAE ने भी अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है.

सऊदी अरब और UAE अमेरिका के बड़े सैन्य ठिकाने हैं, जो ईरान की अगली मिसाइल वेव का निशाना बन सकते हैं. अमेरिकी अलाय सभी खाड़ी देश इस समय अलर्ट पर हैं. वहीं गल्फ देशों के संगठन GCC ने कहा है कि कतर की संप्रुभता का उल्लंघन हुआ है. सऊदी, कतर और UAE के अलावा बहरीन, कुवैत ने भी अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है.

अमेरिका से इजराइल तक हड़कंप

सऊदी अरब और UAE ही नहीं बल्कि अमेरिका और इजराइल में भी हड़कंप मच गया है. ट्रंप सिच्यूएशन रूम से घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं जेरुसलेम में भी इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है.

इस हमले के बाद ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि अमेरिकी बेस पर हमले से ‘दोस्त और भाईचारे वाले कतर राज्य को कोई खतरा नहीं है.’ वहीं कतर ने बयान में कहा, “ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से अल-उदीद एयर बेस को निशाना बनाकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम इसे कतर राज्य की संप्रभुता, उसके हवाई क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन मानते हैं. हम साफ करते हैं कि कतर अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप, इस बेशर्मीपूर्ण आक्रमण की प्रकृति और पैमाने के अनुरूप सीधे जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

हमले के बाद IRGC ने क्या कहा?

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि उसने कतर में अमेरिकी अल-उदीद बेस पर मिसाइल हमला किया है. साथ उन्होंने इसे वाशिंगटन की ओर से ईरानी परमाणु सुविधाओं पर हमले का जवाब बताया. एक बयान में, IRGC ने चेतावनी दी कि ईरान की संप्रभुता के खिलाफ भविष्य में किसी भी आक्रमण का बिना जवाब दिए नहीं छोड़ा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क