पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला- भारत संपर्क

पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला
कोरबा। दर्री क्षेत्र के जनकपुरी अयोध्यापुरी मोहल्ला में ओपन जिम के पास कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक से मारपीट कर दी। घटना में जनकपुरी अयोध्यापुरी मोहल्ला में रहने वाले अभिषेक तांडी को चोटें आई है। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि वह ओपन जिम में झूला झूल रहा था। इस बीच अचानक धृत विश्वकर्मा, नंबू खान, वेन्डी मंहत, अभिषेक मंहत एवं अन्य लोग मोटर सायकल से आए और गाली-गलौज किया। मना करने में आरोपियों ने राड, डंडा और सब्बल से मारपीट कर शुरू दी। विवाद की वजह पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है। लोगों ने बीच-बचाव किया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।