लाल सागर में नहीं रुक रहे हूती विद्रोहियों के हमले, दो जहाजों पर किया ड्रोन अटैक |… – भारत संपर्क

0
लाल सागर में नहीं रुक रहे हूती विद्रोहियों के हमले, दो जहाजों पर किया ड्रोन अटैक |… – भारत संपर्क
लाल सागर में नहीं रुक रहे हूती विद्रोहियों के हमले, दो जहाजों पर किया ड्रोन अटैक

हूती विद्रोहीImage Credit source: AFP

हूती विद्रोही लगातार लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं. इसके खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन कार्रवाई कर रहे हैं. इस बीच यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस और सुरक्षा फर्म एंब्रे के हवाले से खबर है कि मंगलवार को लाल सागर में यमन के पास एक ड्रोन हमला हुआ. हमले में एक ब्रिटिश मालवाहक जहाज को मामूली क्षति हुई. हूती विद्रोहियों ने ही हमला करने का का दावा किया है.

यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने कहा कि यह हमला यमन के होदेइदा से 57 समुद्री मील दूरपश्चिम में हुआ. जिसमें बारबाडोस के ध्वज वाले जहाज को एक मामूली क्षति हुई. इस हमले में हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हमले से पहले एक छोटा जहाज भी मालवाहक जहाज के पास था. घटना के बावजूद, जहाज खुद को संभालने में कामयाब रहा और अपनी यात्रा जारी रखी.

हूती विद्रोहियों ने किया हमले का दावा

ये भी पढ़ें

यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों इस हमले का दावा किया. विद्रोहियों ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने दो अलग-अलग हमले किए हैं. एक प्रवक्ता ने कहा, “पहले हमले में अमेरिकी जहाज स्टार नासिया को निशाना बनाया गया, जबकि दूसरे हमले में ब्रिटिश जहाज मॉर्निंग टाइड को निशाना बनाया गया.”.

अमेरिका ने हूतियों को एक वैश्विक आतंकवादी संगठन माना

पिछले महीने अमेरिका ने हूतियों को एक वैश्विक आतंकवादी संगठन माना था. आतंकवादी समूह ने गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध को लेकर लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाया है. जिसे अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य सरकारें एक आतंकवादी संगठन मानती हैं. हमलों की वजह से वैश्विक शिपिंग बहुत प्रभावित हुई है. जिससे कंपनियों को दक्षिणी अफ्रीका के आसपास लंबे, महंगे चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अमेरिका और ब्रिटेन समुद्री रास्तों को सुरक्षित करने और हमलों की आक्रामकता रोकने के लिए अब तक कई बार जवाबी कारवाई कर चुका है. इसके लिए इन दोनों देशों ने यमन में हूती जगहों को निशाना बनाकर हमलों का जवाब दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क