‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा…’ पहलगाम हमले पर हिना खान के… – भारत संपर्क

0
‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा…’ पहलगाम हमले पर हिना खान के… – भारत संपर्क
'औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा...' पहलगाम हमले पर हिना खान के बॉयफ्रेंड की कविता वायरल

हिना खान के बॉयफ्रेंड

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर लोगों के बीच भारी गुस्सा है. मंगलवार के दिन हुए इस हमले में 28 बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी गई. आम लोगों के साथ बड़े स्टार्स भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. अब टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की है.

रॉकी जायसवाल ने लिखा, “भाई, औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा है, फिर पूर्वजों को क्यों भुलाकर भाई, भाई को काटे जाता है? क्यों कातिल और लुटेरों को, तू मान कर अपना माजी? जला रहा है फूलों को, और माली को दफनाता है. एक आयत को क्यों पढ़कर भाई, तू भूला पूरा इतिहास? क्या वजह है तेरे गुस्से की, तू क्यों यह शहर जलाता है?”

रॉकी ने आगे और क्या लिखा?

रॉकी ने आगे लिखा, “माना मैं पूज रहा पत्थर को, तू भी तो चूमे काबा को, पर एक नहीं हैं हम दोनों, ये कौन तुझे सिखाता है? गांधार में बदला, सिंध में बदला, तू बदला पंजाब मेवाड़ में. तू बदल गया भाई, इंसान नहीं अब, जो पुरखों को भुलाता है! जो साझा था वो टूट गया, जो अपना था वो छूट रहा है. तू आखिरत की आद में भाई, क्यों दिलों में आग लगाता है?”

कविता के आखिर में रॉकी ने कहा, “ये बता क्या भारत तेरी भी मां नहीं है, क्या हिंद तेरा सगा नहीं है? जब एक लहू है दोनों का, क्यों घाव मुझे लगता है? चल क्यों न फिर तू और मैं, हों एक और जोड़ें टुकड़ों को. एक नया हिंद बनाने को, तेरा ये भाई बुलाता है!”

हिना खान ने इस तरह दी थी प्रतिक्रिया

इससे पहले हिना खान ने भी पहलगाम अटैक पर प्रतिक्रिया ने दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस मामले पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, “एक मुसलमान के तौर पर मैं अपने हिंदू साथियों से माफी मांगती हूं. जिन लोगों ने ऐसा किया वो इंसान नहीं हैं. मैं कुछ मुसलमानों के इस काम की वजह से शर्मिंदा हूं.”

हिना ने ये भी लिखा था, “हम सभी लोग जो भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं, अगर हम लोग आपस में लड़ते रहे तो फिर हमलोग वही करेंगे, जो वो लोग हमसे चाहते हैं. हम भारतीयों को ऐसा होने नहीं देना है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगीचा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत*- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| सरकंडा में बोरवेल मशीन जब्त, प्रशासन की सख्ती जारी — भारत संपर्क| नगर भवन पर निकली मां सोलापुरी, भक्तों ने राह में स्वयं को…- भारत संपर्क| CSK के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को देख क्यों चीखने लगीं काव्या मा… – भारत संपर्क