AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में अश्विन के खेलने के आसार, ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेल… – भारत संपर्क
अश्विन को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह ( Photo: AFP)
पर्थ टेस्ट के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू है. और, अगर ये कहा जाए कि सीरीज के पहले मैच में अश्विन के खेलने के आसार हैं, तो इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि अश्विन भारतीय प्लेइंग इलेवन में इकलौते स्पिनर की तरह खेल सकते हैं. पर्थ में अश्विन क्यों खेलेंगे? उनका खेलना क्यों जरूरी है? इसकी भी वजह साफ है. इसके अलावा पर्थ से आई तस्वीरों के जरिए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का भी अंदाजा लगने लगा है.
अश्विन को प्लेइंग XI में जगह क्यों मिल सकती है?
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि अश्विन क्यों खेल सकते हैं पर्थ टेस्ट? इसके पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन-अप है, जिसमें ऐसा माना जा रहा है कि 3 लेफ्ट हैंडर होंगे. अब जहां लेफ्ट हैंडर वहां अश्विन तो होंगे ही. अरे भाई रिकॉर्ड जो अश्विन का बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ इतना शानदार है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा के खेलने के आसार हैं. ये तीनों ही लेफ्ट हैंडर हैं. ऐसे में अश्विन भारत के मारक हथियार बन सकते हैं. लेफ्ट हैंडर्स के अलावा अश्विन स्टीव स्मिथ के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड रखते हैं.
3 तेज गेंदबाज, रेड्डी का टेस्ट डैब्यू होगा!
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में अश्विन टीम के इकलौते स्पिनर होंगे. उस मुताबिक देखें तो जडेजा और सुंदर नहीं खेल सकते हैं. पर्थ की पिच पर ग्रीन ग्रास बताई जा रही है, जिसका सीधा सा मतलब ये है कि तेज गेंदबाजों की मौज रहेगी. ऐसे में भारत 3 पेसर के साथ उतर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी का टेस्ट डेब्यू देखने मिल सकता है.
ये भी पढ़ें