भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का बॉस बदला, इस पूर्व क्रिकेटर क… – भारत संपर्क

0
भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का बॉस बदला, इस पूर्व क्रिकेटर क… – भारत संपर्क

टॉड ग्रीनबर्ग बने CA के नए CEO (Photo: Brendon Thorne/Getty Images for Cricket Australia)
पर्थ में भारत से पहला टेस्ट गंवाने के बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया अब दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटा है. लेकिन उसके पहले एक बड़ा डेवलपमेंट हुआ है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नया बॉस नियुक्त हुआ है. टॉड ग्रीन बर्ग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के नए CEO बनाए गए हैं. वो इस पद पर निक हॉकले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल समर के अंत में खत्म हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का अगला CEO बनने की रेस में ग्रीनबर्ग का नाम सबसे आगे चल रहा था. और, उम्मीद के मुताबिक उन्हीं के नाम पर आधिकारिक मुहर भी लगी.
इन वजहों के चलते टॉड ग्रीनबर्ग बने नए CEO
टॉड ग्रीनबर्ग, ग्रेड क्रिकेटर रहे हैं, जिसके चलते खिलाड़ियों से उनके ताल्लुकात अच्छे रहे हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का CEO नियुक्त किए जाने से पहले वो नेशनल रग्बी लीग की कमान भी संभाल चुके हैं. ग्रीनबर्ग के इस बैकग्राउंड ने भी उनके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का CEO बनने में मदद की है. उनके पास मैनेजमेंट, ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स और स्पॉन्सर्स को लेकर भी अच्छा तजुर्बा है.
ग्रीनबर्ग ने नए रोल को लेकर क्या कहा?
ग्रीनबर्ग ने कहा कि वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO के तौर पर अपने नए रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि खुशी है कि मुझे ये मौका मिला है कि मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आगे और अधिक ऊंचाईयों पर ले जा सकूं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट वो खेल है, जिसमें मेरा दखल बचपन से रहा है,
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी| Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क