जसप्रीत बुमराह से इतना डर गया ऑस्ट्रेलिया? टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में चली य… – भारत संपर्क

0
जसप्रीत बुमराह से इतना डर गया ऑस्ट्रेलिया? टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में चली य… – भारत संपर्क

बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ये क्या किया? (PC-PTI)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. इस टेस्ट सीरीज में जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित होंगे लेकिन सच ये भी है कि जसप्रीत बुमराह से भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बहुत खतरा होगा. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बुमराह ही ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होंगे. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मशहूर कमेंटेटर साइमन डूल का भी यही माननै है. न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने तो यहां तक कह दिया है कि जसप्रीत बुमराह को थकाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज का सोच-समझकर शेड्यूल बनाया है.
बुमराह को थकाने की साजिश!
साइमल डूल ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर चल रहे एक शो में कहा, ‘पहले तीन मैच तेज और बाउंसी पिचों पर होंगे जहां जसप्रीत बुमराह का लगातार इस्तेमाल होगा. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं और इसीलिए उन्हें थकाने की योजना बनाई गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहती है कि बुमराह को पहले तीन टेस्ट में थकाया जाए ताकि आखिरी के दो टेस्ट मैचों में उनका खेलना मुश्किल हो जाए.’
डूल ने आगे कहा, ‘पर्थ में काफी गर्मी होती है, जहां बुमराह को ज्यादा से ज्यादा ओवर करने होंगे. उसके बाद एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में बुमराह का ज्यादा इस्तेमाल होगा और ब्रिसबेन में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहां भी टीम इंडिया बुमराह का इस्तेमाल करेगी. शुरुआती 2-3 मैचों में बुमराह का ज्यादा इस्तेमाल हुआ तो आखिरी दो मैचों में इस गेंदबाज को रेस्ट देना पड़ेगा जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम फायदा उठा सकती है.’
बुमराह के अलावा दूसरे तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा नहीं!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा टीम के तेज गेंदबाज हैं जिनहें ज्यादा अनुभव नहीं है. सिराज की फॉर्म अच्छी नहीं है और शमी चोट की वजह से दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं. इसीलिए ऑस्ट्रेलिया अपने सबसे बड़े खतरे को थकाना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन थे ‘गोबर’ अखबार निकालने वाले ‘मामाजी’, जिनकी पुण्यतिथि पर MP के झाबुआ म… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन ने किया तेजी से…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय की पहल पर आम जन को सस्ते दर पर मिल रही हैं दवाइयां – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच लिया आइस बाथ, क्या है होते हैं इसके फायदे| जनपद पंचायत करतला में मनाया गया सुशासन दिवस, अधिकारी…- भारत संपर्क