Australia vs Pakistan: एडिलेड में 28 साल बाद टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पाकि… – भारत संपर्क

0
Australia vs Pakistan: एडिलेड में 28 साल बाद टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पाकि… – भारत संपर्क

पाकिस्तान ने एडिलेड में हासिल की ऐतिहासिक जीत (फोटो-एएफपी)
पाकिस्तान की टीम ने एडिलेड वनडे मे ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हरा दिया. मेलबर्न में हार का स्वाद चखने वाली पाकिस्तानी टीम ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया और दमदार जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. ना उसके बल्लेबाज चले और ना ही गेंदबाज अपना दम दिखा पाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में महज 163 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम ने ये लक्ष्य 26.3 ओवर में हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए ये जीत बेहद खास है क्योंकि एडिलेड के मैदान पर उसने पूरे 28 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. आखिरी बार पाकिस्तान ने एडिलेड में खेले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 1996 में हराया था.
सैम अय्यूब-हारिस रऊफ ने तोड़ी कमर
पाकिस्तान को सबसे ज्यादा चोट सैम अय्यूब और हारिस रऊफ ने पहुंचाई. सबसे पहले हारिस रऊफ ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को ही तबाह कर दिया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने जॉश इंग्लिस , मार्नस लाबुशेन, एरॉन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस का शिकार किया. हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बेस्ट वनडे प्रदर्शन किया, साथ ही एडिलेड के मैदान पर ये किसी भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन भी है.

pic.twitter.com/kMUpBC7xT9
— PCT Replays 💚 (@PCTReplays) November 8, 2024

सैम अय्यूब ने बोला हमला
हारिस रऊफ के कहर के बाद सैम अय्यूब ऑस्ट्रेलिया कहर बनकर टूटे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए महज 71 गेंदों में 82 रन बनाए. सैम अय्यूब ने अपनी पारी में 6 छक्के, 5 चौके लगाए. इस खिलाड़ी ने स्टार्क, हेजलवुड, पैट कमिंस, जंपा जैसे गेंदबाजों को नहीं बख्शा. अय्यूब ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ 122 गेंदों में 137 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह मैच से बाहर कर दिया. सैम अय्यूब के बाद अब्दुल्लाह शफीक ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शफीक 64 रन बनाकर नाबाद रहे, बाबर आजम ने भी नाबाद 15 रनों की पारी खेली. आखिरी वनडे रविवार को पर्थ में खेला जाएगा, जो सीरीज का वर्चुअल फाइनल बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन ने वसूले 300 करोड़, तो फहाद फाजिल-रश्मिका मंदाना को… – भारत संपर्क| Australia vs Pakistan: एडिलेड में 28 साल बाद टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पाकि… – भारत संपर्क| Slow Smartphone Problem: बंदर जैसा फुर्तीला हो जाएगा आपका फोन, बस करना होगा ये… – भारत संपर्क| लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी में आए, फिर चोरी छिपे ले गए गए 8 बकरियां, CCTV में… – भारत संपर्क| 4 लड़कों ने नाबालिग का गैंगरेप किया, वीडियो बनाया, बात नहीं मानी तो कर दिया…