ऑस्ट्रेलिया ने एक-साथ जीते दो टेस्ट मैच, दोनों मुकाबलों में एक ही अंदाज में… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया ने एक-साथ जीते दो टेस्ट मैच, दोनों मुकाबलों में एक ही अंदाज में… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया ने एक-साथ जीते दो टेस्ट मैच. (फोटो- Pti)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए 1 फरवरी का दिन काफी खास रहा. ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने श्रीलंका में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में बाजी मारी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच विमेंस एशेज खेली गई. इस दौरान दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. खास बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया की दोनों टीमों ने लगभग एक ही समय पर मुकाबले जीते और एक जैसा ही नतीजा देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया
ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को पारी और 242 रन से हराया. ये मुकाबला पूरे 4 दिन भी नहीं चल सका. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 654 रन बनाकर डिक्लेयर की. लेकिन श्रीलंका की टीम पहली पारी में 165 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. दूसरी पारी में भी श्रीलंका कुछ खास नहीं कर सकी, वह 247 रन पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने पहली पारी में 232 रनों की पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ा. वह 141 रन बनाने में कामयाब रहे और डेब्यू टेस्ट खेल रहे जोश इंग्लिस ने 94 गेंद पर 102 रन बनाए. दूसरी ओर मैथ्यु कुह्नेमन इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए. नाथन लायन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. वह इस मैच में कुल 7 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने भी पारी से जीता मैच
पुरुष टीम की तरह ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भी श्रीलंका को पारी और 122 रनों से हराया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 170 रन ही बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपनी पहली पारी में 440 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी और 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बड़ी जीत अपने नाम करने में कामयाब रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केंद्रीय बजट भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 200 फिल्में में एक्टिंग करने वाला साउथ का ‘राजकुमार’, जिसे सिंगिंग के लिए मिला… – भारत संपर्क| वाशिंग मशीन की शक्तियों का बंदे ने किया गजब का इस्तेमाल, वीडियो देख कंपनियों को लगेगा…| Budget: PLI स्कीम का 84% बढ़ा बजट, अब सेमीकंडक्टर का हब बनेगा भारत – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया ने एक-साथ जीते दो टेस्ट मैच, दोनों मुकाबलों में एक ही अंदाज में… – भारत संपर्क