ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने विकेटों की झड़ी लगा WPL में रच दिया इतिहास, जो किया… – भारत संपर्क

एलिसा पैरी ने लगाई विकेटों की झड़ी. (PTI Photo)
एलिसा पैरी महिला क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं. ऑस्ट्रेलिया की ये तेज गेंदबाज अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. अपनी इस कमाल गेंदबाजी का प्रदर्शन पैरी ने मंगलवार को विमंस प्रीमियर लीग के मैच में भी दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में उनकी ये घातक गेंदबाजी देखने को मिली. इस मैच में पैरी ने कमाल कर दिया. और मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. मुंबई ने जो अपने शुरुआती सात विकेट खोए उनमें से छह पैरी ने लिए और एक में उनका योगदान रहा.
यानी मुंबई के जो शुरुआती सात विकेट गिरे हैं उनमें हर विकेट में उनका योगदान रहा है. आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जाने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है और इस अहम मैच में पैरी ने टीम के लिए वैसा प्रदर्शन किया जिसकी टीम को सख्त जरूरत थी.
लगा दी विकेटों की झड़ी
मुंबई ने अपना पहला विकेट हैली मैथ्यूज के रूप में खोया. उन्हें सोफी डिवाइन ने अपना शिकार बनाया लेकिन मैथ्यूज का कैच पैरी ने पकड़ा. इसके बाद पैरी ने विकेट लेने शुरू किए. उन्होंने मुंबई की दूसरी सलामी बल्लेबाज संजीवन संजना को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उनका शिकार बनीं हरमनप्रीत कौर. कौर बिना खाता खोले आउट हो गईं. कौर के बाद एमेलिया कर दो रन बनाकर पैरी का अगला शिकार बनीं. अमनजोत कौर को पैरी ने बोल्ड कर दिया. पूजा वस्त्राकर को भी पैरी ने नहीं छोड़ा और 81 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर दिया. उन्होंने छह रन बनाए. दूसरे छोर से विकेटों की पतझड़ देख रहीं नेट सिवर ब्रंट भी आखिरकार पैरी का शिकार बन गईं. उन्होंने 10 रन बनाए. 82 के कुल स्कोर पर ही मुंबई ने अपने सात विकेट खो दिए थे और इन सभी में पैरी का योगदान था.
मुंबई प्लेऑफ में
मुंबई की टीम ने हालांकि पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है. ये उसका आखिरी लीग मैच है. अपने आखिरी लीग मैच में टीम की बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पूरी टीम 19 ओवरों में 113 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन संजना ने बनाए. मैथ्यूज ने 26 रन बनाए. अंत में प्रियंका बाला ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर किसी तरह टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. पैरी ने चार ओवरों में 15 रन देकर छह विकेट लिए. ये इस लीग में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.