ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को हवाई में छुट्टियां मनाते वक्त दौरा पड़ा (PHOTO: Instagram)
ऑस्ट्रेलिया की 24 साल की महिला क्रिकेटर जोसेफिन डुली को दौरा पड़ा है. बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स से खेलने वाली डुली को ये दौरा 15 अप्रैल को तब पड़ा, जब वो हवाई में छुट्टियां मना रही थीं. दौरा पड़ने के बाद उनकी ब्रेन की सर्जरी की गई, जिसके बाद उन्हें 30 दिन तक अस्पताल में ही रखा गया. फिलहाल उनका इलाज ब्रिसबेन के अस्पताल में चल रहा है.
साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक 15 अप्रैल को जब वो हवाई के एक आईलैंड पर छुट्टियां मना रही थीं, उन्हें दौरा पड़ गया. दौरा पड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पहले तो एयरलिफ्ट कर हवाई की राजधानी होनोलूलू लाया गया, ताकि उन्हें तुरंत प्रभाव से न्यरोसर्जिकल ट्रीटमेंट दिया जा सके. वहीं पर उनकी सर्जरी हुई, जिसके बाद 18 दिन तक पहले वो ICU में रहीं. फिर 12 दिनों के लिए उन्हें न्यरोसर्जिकल वार्ड में रखा गया.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रिसबेन के अस्पताल में भर्ती
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की ब्रेन सर्जरी होनालूलू के क्वींस अस्पताल में हुई, जहां से 30 दिन बाद उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किए जाने के बाद ही उन्हें उनके होम टाउन ब्रिसबेन लाया गया, जहां फिर से उन्हें अस्पताल में एडमिट रखा गया है. जोसेफिन डुली की सेहत में अब सुधार है. उन्होंने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए अपने दोस्त और क्रिकेट फैंस का शुक्रिया अदा किया है.