ऑटो चालक हुआ लूट का शिकार, मामला दर्ज- भारत संपर्क

0

ऑटो चालक हुआ लूट का शिकार, मामला दर्ज

कोरबा। सीतामणी रेलवे स्टेशन मार्ग पर देर रात ऑटो चालाक से रुपए लूटने का मामला सामने आया है। इससे चालक डरा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीतामणी रेलवे स्टेशन मार्ग शनि मंदिर के पास बुधवार-गुरुवार की दरयानी रात लगभग 12.30 बजे की है। पीडि़त अनिल कुमार यादव रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पास एक किराए के मकान में रहता है। ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधवार की देर रात हसदेव एक्सप्रेस कोरबा पहुंची। चालक ऑटो में सवारी को गंतव्य तक छोडक़र वापस रेलवे स्टेशन की ओर लौट रहा था। सीतामणी राम मंदिर के पास दो युवक हाथ दिखाकर ऑटो रूकवाया। रेलवे स्टेशन जाने बात कहते हुए ऑटो में चढ़ गए। गाड़ी जैसे आगे बड़ी और शनि मंदिर नहर चढ़ाव पर पहुंची। एक युवक ने अनिल के गर्दन पर चाकू रखा और धमकाते हुए रुपए की मांग किया। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। कपड़े के उपर जेब में रखे एक हजार रुपए लूटकर भाग गए। इसके बाद से चालक डरा हुआ है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की पतसाजी शुरू कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क