ऑटो गैंग ने महिला के पर्स से उड़ाया सोने का मंगलसूत्र,…- भारत संपर्क


बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऑटो गैंग ने सोमवार को दिनदहाड़े महिला के पर्स से सोने का मंगलसूत्र और अन्य जेवर पार कर दिए। चोरी हुए गहनों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, लिंगियाडीह निवासी हरिता निषाद सोमवार को तिफरा से अपने घर लौट रही थीं। तिफरा से उन्होंने एक ऑटो रिक्शा लिया, जिसमें यदुनंदन नगर के पास तीन-चार महिलाएं और सवार हो गईं। नेहरू चौक पहुंचकर हरिता ऑटो से उतर गईं, लेकिन घर पहुंचने पर जब उन्होंने पर्स देखा तो उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और एक सोने की अंगूठी गायब थी।
घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ऑटो गैंग की तलाश की जा रही है।
Post Views: 3