नई नौकरी और शादी की वजह से ऑस्ट्रेलिया गईं हैं अवनी डायस, सरकार पर लगाया था झूठा आरोप… – भारत संपर्क

0
नई नौकरी और शादी की वजह से ऑस्ट्रेलिया गईं हैं अवनी डायस, सरकार पर लगाया था झूठा आरोप… – भारत संपर्क
नई नौकरी और शादी की वजह से ऑस्ट्रेलिया गईं हैं अवनी डायस, सरकार पर लगाया था झूठा आरोप

ऑस्‍ट्रेल‍ियन पत्रकार अवनी डायस.

ऑस्ट्रेलियाअई पत्रकार अवनी डायस नई नौकरी और शादी की वजह से ऑस्ट्रेलिया गई हैं. यह सनसनी खेज जानकारी खुद द ऑस्ट्रेलिया टुडे की ओर से दी गइ र्है. इसमें बताया गया है कि अवनी ने ऑस्ट्रेलिया वापस आने का फैसला राजनीतिक दबाव में नहीं लिया. वह नई जॉब और शादी की वजह से खुद ऐसा करना चाहती थीं.

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार अवनी डायस इसी माह की 20 तारीख को भारत से रवाना हो गईं थीं. अवनी ने दावा किया था कि भारत सरकार ने उनका वीजा नहीं बढ़ाया. वह यहां ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन की साउथ एशिया प्रतिनिधि के तौर पर भारत में काम कर रही थीं. अवनी ने यह भी आरोप लगाया था कि भारत सरकार उन्हें चुनाव कवरेज करने की इजाजत नहीं दे रही. इसके बाद भारत सरकार ने अवनी के इन आरोपों का खंडन किया था. अब ऑस्ट्रेलियन टुडे की एक रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि की गई है.

इसलिए वापस गईं अवनी

एबीसी न्यूज में 1 मई 2023 को अपने प्रमुख कार्यक्रम फोर कॉर्नर के लिए एक रिपोर्टर की नियुक्ति का विज्ञापन दिया. इसकी अंतिम तिथि 21 मई 2023 थी. 10 दिन बाद ही अवनी को इंटरव्यू के लिए एक मेल मिला. नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया कि फोर कॉर्नर ने अवनि डायस को नियुक्त कर लिया और जून 2023 को उनका अपॉइंटमेंट हो गया. हालांकि एबीसी ने फोर कॉर्नर की टीम को बताया कि वह भारत में एक नए संवाददाता की व्यवस्था करने के बाद ही अवनी को रिलीव कर पाएंगे. 28 सितंबर को अवनी के स्थान एबीसी की नई दिल्ली संवाददाता के तौर पर मेघना बाली को नियुक्त किया गया. अक्टूबर 2023 से जनवरी 2024 तक अवनी ज्यादर छुट्टियों पर ही रहीं.

दिसंबर 2023 में की शादी

अवनी डायस नई नौकरी मिलने के बाद सिडनी पहुंची और दिसंबर 2023 में श्रीलंकन रीति रिवाज से शादी की. इसके बाद अवनी ने मालदीव में ही हनीमून मनाया. जिसके बारे में उन्होंने खुद अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से जानकारी दी थी. यह वही वक्त था जब भारत में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही थीं. इसके बाद अवनी ने राम मंदिर पर एक रिपोर्ट लिखी, जिसकी बहुत आलोचना हुई. खासतौर से भारतीय ऑस्ट्रेलियाई प्रवासियों ने तथ्यात्मक अशुद्धियों के लिए इस रिपोर्ट की आलोचना की.

वीजा न बढ़ाने का दावा भी झूठा

जनवरी 2022 में नई दिल्ली में दक्षिण एशिया ब्यूरो में शामिल होने के बाद से अवनी डायस के पास विदेशी पत्रकारों को दिया जाने वाला J1 वीज़ा था. उनकी संदिग्ध रिपोर्टिंग के बावजूद सरकार ने 2023 में उन्हें फिर से विस्तार दिया था. ऑस्ट्रेलियन टुडे से बातचीत में भारतीय विदेश मंत्रालय के दो लोगों से बताया कि अवनी डायस ने 18 अप्रैल को वीजा फीस भरी थी, उसी दिन उनका वीजा जून के अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया था. वीजा के बाद उनके सुपरवाइजर ने उन्हें भारतीय चुनाव कवर करने के लिए कहा, लेकिन अंतिम फैसला उन पर छोड़ा. ध्यान देने वाली बात ये है कि अवनी ने वीजा शुल्क जमा करने से पहले ही 12 अप्रैल को सिडनी वापस जाने के लिए टिकट बुक करा लिया था.

अवनी के दावे की खुली पोल

अवनी ने सोशल मीडिया पर एक और दावा किया था, इसमें कहा गया था कि उन्हें भारत को छोड़ना पड़ा, क्योंकि उनसे कहा गया था कि सरकार आपका वीजा रद्द कर देगी. हालांकि सरकार ने इसका खंडन किया. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कोई भी अधिकारी कभी किसी को इसलिए फोन नहीं करता कि उसका वीजा एक्सपायर हो गया. भारत में काम करने वाले विदेशी संवाददाताओं में से एक ने ऑस्ट्रेलिया टुडे से बातचीत में ये भी कहा कि अवनी के साथ जितनी बातचीत हुई, उसके मुताबिक अवनी में भारत जैसे देश में रिपोर्टिंग करने के लिए जो गहराई चाहिए उसका अभाव था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…