उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत कर्मचारियों का किया गया…- भारत संपर्क

0

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत कर्मचारियों का किया गया सम्मान

कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा वृत्त की मांग पर उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्यालय स्तर पर पुरस्कृत लाइन कर्मचारियों को पुन: वृत्त स्तर पर अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, अनुभाग अधिकारी, कार्यालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति में प्राप्त पदक व प्रशस्ति पत्र के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें करतला वितरण केन्द्र से लाइन मेन रघुनंदन कंवर तथा पाली वितरण केन्द्र से संतोष कुमार साहू ला. अ.गे-3 को सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसी के साथ 15 अगस्त पर सुन्दर प्रस्तुति गीत के लिए सलिल शर्मा कार्या.सहा.-2, कविता के लिए सुष्मिता टंडन कनिष्ठ अभियंता तथा भाषण के लिए यशवन्त राठौर ला परिश्रे -1 को अभिमन्यु कश्यप कार्यपालन अभियंता के सौजन्य से सभी ने मिलकर पुरस्कार प्रदान किया। वृत्त कार्यालय के परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता पी एल सिदार,बी बी नेताम , संजय मिश्रा, मधु सोनी कार्यपालन अभियंता रहे। कार्यक्रम का क्रियान्वयन यशवन्त राठौर तथा आभार प्रदर्शन सलिल शर्मा ने किया। बिजली कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री राठौर ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि दोनों ही पुरस्कृत कर्मचारी संघ के सक्रिय सदस्य है। इसी प्रकार उत्पादन कंपनी में भी संघ के सक्रिय कार्यकर्ता पूर्णिमा साहू एवं लोचन दास को उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इस दौरान सहायक अभियंता आर एल वर्मा, एन पी सोनी, सी के राठौर, बी पी अनंत, भार्या, ममता राय, अनुभाग अधिकारी ममता वर्मा तथा यू भानु, रजनी ओगरे, जयंत देवांगन, अजय श्रीवास, कामिनी साहू, शिव साहू ,लकेश्वर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क