*अजब-गजब मामला: युवक ने कलेक्टर को दिया अनोखा आवेदन, कहा- मेरी डार्लिंग का…- भारत संपर्क

0
*अजब-गजब मामला: युवक ने कलेक्टर को दिया अनोखा आवेदन, कहा- मेरी डार्लिंग का…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जशपुर कलेक्टर कार्यालय में एक ऐसा आवेदन सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। यह अनोखा आवेदन एक युवक ने किया है, जिसमें उसने अपनी ‘डार्लिंग’ के भाई को लेकर शिकायत की है। युवक का कहना है कि वह डार्लिंग को बहन मानता है, लेकिन डार्लिंग का भाई उसे यह रिश्ता स्वीकार नहीं करता।

युवक ने आवेदन में भारत सरकार से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग करते हुए लिखा है, “मैं भारत सरकार को सूचित करता हूं कि मेरी डार्लिंग का भाई मुझे क्यों नहीं मानता। सरकार से जांच चाहता हूं, वरना मैं चैन से नहीं सो सकूंगा।”

यह अजीबो-गरीब आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस पर चुटकी ले रहे हैं। कुछ लोग इसे मनोरंजन का साधन बता रहे हैं तो कुछ इसे सरकारी व्यवस्था का मज़ाक उड़ाने जैसा भी कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों का…- भारत संपर्क| Putin Visit To India: 4 साल बाद भारत आ रहे हैं व्लादिमीर पुतिन, खुद अजीत डोभाल ने बता… – भारत संपर्क| *शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर के प्रभारी अधीक्षिका को सौंपी गई प्रयास…- भारत संपर्क| जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी… – भारत संपर्क| Viral: सैयारा गाने का ये वर्जन नहीं सुना तो क्या सुना? लोग बोले- गाना नहीं, दर्द है!