अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे के अंदर मि… – भारत संपर्क

0
अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे के अंदर मि… – भारत संपर्क

ADM सुरजीत सिंह (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वो अपने कमरे में मृत पाए गए. घटना सुरसरी कॉलोनी सिविल लाइन की है. एडीएम की मौत के कारणों का अभी सही ढंग से पता नहीं चल पाया है. मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं. मामले में जांच जारी है.
कहां रहते थे एडीएम सुरजीत?
एडीएम सुरजीत सिंह कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी में मौजूद सिविल लाइन में रहा करते थे. उनके घर के एक कमरे की फर्श पर चारों तरफ खून फैला दिखा है. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क