Ayodhya: एग्जिट पर कैनोपी और जूतों के लिए शू रैक… राम मंदिर में अब और सुग… – भारत संपर्क

0
Ayodhya: एग्जिट पर कैनोपी और जूतों के लिए शू रैक… राम मंदिर में अब और सुग… – भारत संपर्क

राम मंदिर में और सुगम होंगे दर्शन
रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में अब श्री राम (Shri Ram Lala Mandir) के दर्शन करना और भी ज्यादा आसान होने वाला है. दर्शन को और सुगम बनाने के लिए अभी कई और तरीके के काम किए जाएंगे. रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाओं बढ़ाई जाएंगी. दर्शन करने के बाद मंदिर से सुग्रीव किले तक एग्जिट मार्ग को अस्थाई के बाद स्थाई तौर पर विकसित किया जाएगा, इसके अलावा और भी कई तरह के काम किए जाएंगे जिससे लोगों को आसानी होगी.
बैठक में नए सिरे से एग्जिट मार्ग का सौंदर्यीकरण करने का फैसला लिया जाएगा. मंदिर के एग्जिट मार्ग पर कैनोपी लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा, श्री राम मंदिर के पास ही जूतों को रखने के लिए रैक बनाने पर भी विचार किया जाएगा. अभी श्रद्धालुओं को काफी दूर तक नंगे पैर चलना पड़ता है, लेकिन मंदिर के पास ही रैक के बन जाने से अब भक्तों को इतनी दूर तक पैदल नहीं चलना पड़ेगा.
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने अपने बयान में विस्तार से इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अस्थाई एग्जिट मार्ग को अब स्थाई एग्जिट मार्ग बनाया जाएगा. साथ ही बैठक में एग्जिट मार्ग पर कैनोपी बनाकर उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. बैठक में कैनोपी के डिजाइन को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें डिजाइन पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है.
6 महीने में पूरा होगा काम
बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया कि राम लला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग डेढ़ किलोमीटर नंगे पैर चलना पड़ता था. अब इस दूरी को कम किया जाएगा. राम मंदिर के पास बनाए जाने वाले शू रैक का डिजाइन भी फाइनल कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अगले 6 महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा जिससे राम लला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को और आसानी से दर्शन मिल पाएंगे. इसके अलावा राम मंदिर के 161 फिट ऊंचे शिखर का काम भी शुरू कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क