B.Ed में लेना है एडमिशन? UP की इस यूनिवर्सिटी में शुरू होने जा रही प्रोसेस


राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से बीएड और बीएड स्पेशल एजुकेशन में एडमिशन की चाह रखने वालों के लिए जल्द ही मौका मिलने वाला है. यूनिवर्सिटी में इन सब्जेक्ट्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है. जिसके लिए छात्र योग्यता के अनुसार फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन लेने के लिए छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आवेदन फीस भी भरनी होगी. इसकी सारी जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि होली के त्योहार के बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू किया जा रहा है. छात्रों के लिए एडमिशन प्रोसेस की विंडो 18 मार्च 2025 से शुरु होने जा रही है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन और फीस भरने की लास्ट डेट 20 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है. कैंडिडेट्स को अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो वह यूनिवर्सिटी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
बीएड और बीएड स्पेशल एजुकेशन एडमिशन के आयोजन और संचालन समिति के समन्वयक प्रोफेसर पीके स्टालिन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन और शुल्क भुगतान होली के त्योहार के बाद शुरू होने जा रहे हैं. यह एडमिशन 2025-26 सेशन के लिए होने जा रहे हैं.
योग से एमए के लिए 20 को एग्जाम
योग से एमए करने के लिए इस यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. इसकी लास्ट डेट 17 मार्च रखी गई थी. एमए के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुके हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से 20 मार्च को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा. नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किए गए एमए योग विषय के एडमिशन की प्रोसेस यूनिवर्सिटी के द्वारा लिए गए एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट के आधार पर होगा. इस एडमिशन के लिए 31 मार्च तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.