B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…


अब 12वीं के नंबरों से बीटेक में लें दाखिला Image Credit source: Getty image
B Tech Admission: 12वीं के बाद बीटेक करने का प्लान था, लेकिन किसी वजह से जेईई मेन्स में शामिल नहीं हो पाए तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप यूपी से बीटेक कर सकते हैं. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. असल में यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें अभी खाली रह गई हैं. इन्हें भरने के लिए अब बिना जेईई और सीयूईटी यूजी के ही दाखिला देने की तैयारी है.
आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. यूपी में बीटेक की सीटों को भरने के लिए कितने राउंड की काउंसलिंग हो चुकी है? अब बिना जेईई और सीयूईटी कैसे दाखिला देने की तैयारी है?
AKTU 5 राउंड काउंसलिंंग कर चुका
यूपी में इंजीनियरिंग यानी बीटेक सीटों में दाखिला के लिए डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करता है. मसलन, प्रदेश के अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेज एकेटीयू की काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत दाखिला देते हैं. एकेटीयू इस साल बीटेक की सीटों में दाखिला के लिए 5 राउंड की काउसंलिंग प्रक्रिया आयोजित कर चुका है. जानकारी के मुताबिक 5 राउंड की काउंसलिंग तक बीटेक की 31 हजार सीटें भर चुकी थी. तो वहीं 6 राउंड की काउंसलिंग के लिए 4 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जबकि 70 हजार सीटें खाली रह गई है. इसमें से लगभग 1900 सीटें सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रह गई हैं. अब इन सभी सीटों को भरने के लिए एकेटीयू विशेष काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करने जा रहा है.
बीटेक की खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल काउंसलिंग
एकेटीयू ने बीटेक की खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल काउंसलिंग का प्रोग्राम जारी कर दिया है. इस स्पेशल काउंसलिंग के तहत बीटेक में दाखिला के लिए दो राउंड आयोजित किए जाएंगे. इन दो स्पेशल काउंसलिंग राउंड में दाखिला जेईई, सीयूईटी यूजी के साथ ही 12वीं के नंबरों के आधार पर हाेगा.
स्पेशल काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस 28 अगस्त तक जमा कराई जा सकती है. तो वहीं च्वाइस फिलिंग 31 अगस्त तक किया जा सकता है. 2 सितंबर को सीट अलाॅटमेंट होगा. वहीं स्पेशल काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 और 8 सितंबर तक आयेाजित होगी. इसी दौरान अभ्यर्थियों को फीस भी जमा करानी होगी. 10 सितंबर तक च्वाइस फिलिंंग कर सकते हैं. 11 सितंबर को सीट अलॉटमेंट हाेगी.
ये भी पढ़ें-देश के एक तिहाई स्कूली छात्र प्राइवेट कोचिंग ले रहे, शहरों में ये चलन ज्यादा, सरकार के सर्वे में हुआ खुलासा