कामरान गुलाम की बल्लेबाजी के मुरीद हुए बाबर आजम, अपनी ही जगह लेने वाले खिला… – भारत संपर्क

0
कामरान गुलाम की बल्लेबाजी के मुरीद हुए बाबर आजम, अपनी ही जगह लेने वाले खिला… – भारत संपर्क

बाबर ने की कामरान गुलाम की तारीफ. (फोटो- pti)
पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन कामरान गुलाम के नाम रहा. कामरान गुलाम ने इस मैच के साथ पाकिस्तान के लिए टेस्ट में डेब्यू किया. उन्होंने इस खास मौके को पहली ही पारी में शतक जड़कर और खास बना दिया. वह पाकिस्तान के 13वें बल्लेबाज बने जिसने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा. उनकी इस पारी के बाद हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का नाम भी जुड़ गया है.
बाबर ने की कामरान गुलाम की तारीफ
बता दें, कामरान गुलाम को इस मैच में बाबर आजम की जगह ही खेलने का मौका मिला है. बाबर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, ऐसे में सेलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर की जगह कामरान गुलाम को टीम में शामिल किया. कामरान गुलाम ने इस मुकाबले की पहली पारी में 224 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. कामरान इस शानदार पारी को देखने के बाद बाबर भी अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंन इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए उनकी तारीफ की. बाबर ने कामरान के फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत अच्छा खेले कामरान.’ बाबर का ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है.
बाबर ने की कामरान गुलाम की तारीफ. (फोटो- instagram/pti)
कामरान गुलाम ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
कामरान गुलाम ने ये शतकीय पारी चौथे नंबर पर खेलते हुए खेली. वह दुनिया के सिर्फ छठे बल्लेबाज बने जिसने डेब्यू टेस्ट में चौथे नंबर पर खेलते हुए शतक लगाया. वहीं, पाकिस्तान के लिए 48 साल के बाद किसी बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट में चौथे नंबर पर शतक जड़ा. इससे पहले 1982 में सलीम मलिक ने ये कारनामा किया था. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने टेस्ट डेब्यू में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया.
पहले दिन पाकिस्तान ने बनाए 259 रन
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दो विकेट 19 रन पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद कामरान गुलाम और सैम अयूब के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की. इस दौरान सैम अयूब ने 77 रन बनाए. वहीं, मोहम्मद रिजवान 37 रन और सलमान आगा 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन खिलाड़ियों पर अब दूसरे दिन टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उज्जैन: महाकाल का अनूठा भक्त, बाबा को चढ़ाई US डॉलर के नोटों की माला – भारत संपर्क| BPSC 70th CCE Prelims 2024: नहीं बदली है बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की…| राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 4 दिसंबर को – भारत संपर्क न्यूज़ …| कभी ‘शौकीन’ ‘ शर्माजी नमकीन’ कभी ‘विजय 69’, जब फिल्मी पर्दे पर बूढ़े किरदारों ने… – भारत संपर्क| MP: खेत में छिपकर बैठा था खूंखार जानवर, तभी पहुंचा किसान और कर दी चीर फाड़ – भारत संपर्क