बाबर आजम के पास नंबर 1 बनने का मौका, रचने वाले हैं इतिहास – भारत संपर्क

बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बन सकते हैं नंबर 1 बल्लेबाज (फोटो- PTI)
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रच सकते हैं. इस सीरीज में बाबर आजम पाकिस्तान के नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं. शानदार खिलाड़ी का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. अब बाबर की निगाहें एक और उपलब्धि को अपने नाम करने पर होगी. बाबर आजम अगर इस वनडे सीरीज में एक शतक लगा लेते हैं तो वो 22 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. पाकिस्तानी खिलाड़ी की निगाहें इस रिकॉर्ड पर जरूर होगी.
इतिहास रचने के करीब बाबर आजम
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अभी तक वनडे में 19 शतक लगाए हैं. वो पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 20 शतक जड़े हैं. अगर बाबर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच में एक भी वनडे शतक लगा लेंगे तो वो सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे. यही नहीं दो शतक लगाने के बाद दमदार बल्लेबाज इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह पक्की कर लेंगे.
बाबर ने अभी तक 128 वनडे पारी में 19 शतक लगाए हैं जबकि सईद अनवर ने 244 पारी में 20 शतक जड़े हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ हैं जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से वनडे में 15 शतक लगाए हैं जबकि फखर जमान 11 शतक के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. बाबर आजम के वनडे आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 131 वनडे मैच में 55.17 के औसत से 6235 रन बनाए हैं. 19 शतक के अलावा उनके नाम 37 अर्धशतक हैं. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 158 रन हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे बाबर
बाबर आजम ने इससे पहले पाकिस्तान की ओर से अपना पिछला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अप्रैल 2025 में खेला था. उन्होंने उस मैच में 50 रन बनाए थे. हालांकि न्यूजीलैंड ने मुकाबला 43 रन से जीत लिया था. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज से पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी. इस टी20 सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था.