छोटे भाई को प्रैक्टिस कराते कराते खुद बैटिंग भूले बाबर आजम, बच्चे ने कर दिय… – भारत संपर्क

बाबर आजम PSL के अभ्यास में जुटे (Photo: Babar Azam Instagram)
बाबर आजम. पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा नाम. वर्ल्ड क्रिकेट का उभरता सितारा. तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट की इंटरनेशनल पिच पर बाबर आजम के नाम का डंका है. खैर, फिलहाल बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. और, पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारियों में व्यस्त हैं. PSL की नेट्स से ही बाबर आजम के दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक में वो अपने छोटे भाई को बल्लेबाजी का अभ्यास कराते दिख रहे हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा हैं. और, जो वीडियो सामने आया है, वो इसी टीम के नेट्स पर अभ्यास का है. PSL के लिए पेशावर जाल्मी का कैंप लाहौर में लगा है, जहां बाबर आजम खुद के अभ्यास के साथ साथ अपने छोटे भाई को भी बल्लेबाजी का अभ्यास कराते दिखे.
ये भी पढ़ें
बाबर आजम ने छोटे भाई को कराई बैटिंग प्रैक्टिस
लाहौर में लगे पेशावर जाल्मी के कैंप में बाबर आजम अपनी खुद की गेंदबाजी पर छोटे भाई सफीर आजम को बल्लेबाजी का अभ्यास कराते दिखे. हालांकि, ये अभी तय नहीं है कि पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में बाबर के भाई सफीर भी खेलेंगे या नहीं. लेकिन, जैसा कि पेशावर जाल्मी के डायरेक्टर मोहम्मद अकरम ने कहा है कि दरवाजे सभी के लिए खुले हैं, उससे लगता है कि बाबर आजम को अपने भाई को बल्लेबाजी का अभ्यास कराने की तैयारी सही दिशा में है.
Babar Azam bowling to his younger brother Safeer Azam during Peshawar Zalmi’s practice session in Lahore 😲
Director Mohammad Akram said doors are open for everyone, including Safeer for Zalmi in future. Will Zalmi pick Safeer as a batter in this season? 👀 #HBLPSL9 #PSL2024 pic.twitter.com/KlLNshUfpA
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 15, 2024
बैटिंग भूले बाबर, बच्चे ने किया आउट
बहरहाल, इस बीच एक गड़बड़ भी हो गई. वो ये कि लगता है कि अपने छोटे भाई को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराते-कराते बाबर आजम खुद की बैटिंग भूल गए हैं. हम ऐसा इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि जब नेट्स पर उनकी बल्लेबाजी की बारी आई तो वो एक बच्चे की गेंद पर आउट हो गए.
Babar Azam bowled by a young spinner during Peshawar Zalmi practice session 😲
What a moment for the youngster ❤️ #HBLPSL9 pic.twitter.com/X81tCvQEaL
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 15, 2024
पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 17 फरवरी से हो रहा है. इसके मुकाबले कराची और लाहौर के अलावा मुल्तान और रावलपिंडी में भी होंगे. PSL का फाइनल कराची में खेला जाएगा.