बाबर आजम ने झटका फैन का हाथ, लेकिन लड़की ने करीब पहुंचकर बनाया Video – भारत संपर्क

0
बाबर आजम ने झटका फैन का हाथ, लेकिन लड़की ने करीब पहुंचकर बनाया Video – भारत संपर्क

बाबर आजम ने झटका पाकिस्तानी फैन का हाथ. (Photo: PTI)
बाबर आजम हमेशा की तरह एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. दरअसल, वह इस वक्त पाकिस्तान के घरेलू वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस कप की तैयारी में जुटे हुए हैं. इससे पहले उनके कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिसे देखकर वह फिर से घिरते हुए नजर आए. एक वायरल वीडियो में वह पाकिस्तानी फैन का हाथ झटकते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में एक लड़की उनके करीब पहुंचकर वीडियो रिकॉर्ड करती है लेकिन वह कुछ नहीं कहते हैं. इसके अलावा प्रैक्टिस मैच के दौरान उनके बोल्ड होने का भी वीडियो वायरल है. यह सब देखकर पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि उनका प्रदर्शन जीरो है लेकिन ऐटिट्यूड में कोई कमी नहीं हो रही है.
बाबर ने झटका फैन का हाथ
बाबर आजम पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं. दरअसल, चैंपियंस कप से पहले उनकी प्रैक्टिस के दौरान एक फैन उनके पास सेल्फी के लिए आया और उनके कंधे पर हाथ रख दिया. उन्हें ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने तुरंत पाकिस्तानी फैन का हाथ झटककर नीच कर दिया. अब इसे लेकर बाकी फैंस का कहना है कि प्रदर्शन नहीं होने के बावजूद ऐटिट्यूड कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें

Performance 0
Attitude 💯
Babar Azam for you 😁 pic.twitter.com/uA5qoMVB54
— Asad Sultan (@sultanawan143) September 9, 2024

वहीं दूसरी ओर एक वायरल वीडियों में बाबर प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान एक लड़की उनके करीब आती है और वीडियो रिकॉर्ड करने लगती है. इसके बावजूद वह कुछ नहीं कहते और अपनी प्रैक्टिस जारी रखते हैं. कुछ देर के बाद लड़की वहां से चली जाती है. पाकिस्तानी फैंस अब उस लड़की के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं.

Ye larki Kon hain Guys jo Babar azam ka inty close sy video shot liy rhe h#BabarAzam𓃵 #BabarAzam #PakistanCricket pic.twitter.com/JmIx7IUZr4
— Misran Ahmad 🏏Shahzadain 🇵🇰 (@MisranAhmad19) September 10, 2024

25 साल के गेंदबाज ने किया बोल्ड
चैंपियंस कप से पहले हुए प्रैक्टिस मैच में बाबर के बोल्ड होने का भी वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, बाबर आजम चैंपियंस कप में स्टैलियंस टीम का हिस्सा हैं. लायंस के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में 25 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद असगर ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. वह केवल 20 रन बनाकर आउट हो गए. वह गेंद को स्वीप मारने गए और पूरी तरह से चूक गए.

Babar Azam is once again struggling. In the Champions Cup practice match, Babar Azam was bowled out by a spinner. Babar Azam scored only 20 runs off 20 balls, while Shan Masood scored 90 runs off 80 balls before getting out caught. Tayyab Tahir’s excellent batting continues. pic.twitter.com/MucYJTCZs1
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) September 10, 2024

टेस्ट की पिछली 16 पारियों से बाबर अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उम्मीद थी कि उनका बल्ला चलेगा. लेकिन इस सीरीज में भी वह नाकाम रहे और उनकी टीम को 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा -…- भारत संपर्क| 1000 करोड़ी एक्टर के साथ रोहित शेट्टी शूट करेंगे 5 बड़े एक्शन सीक्वेंस! अगले साल… – भारत संपर्क| चीन में उंगली चूसने से रोकने के चक्कर में बच्चे की उंगली सूजी, टिश्यू डैमेज, डॉक्टरों… – भारत संपर्क| अब मुफ्त में नहीं मिलेगा Windows 10 सिक्योरिटी सपोर्ट, देना होगा सालाना चार्ज – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ के छाल जंगल में बाघ की दस्तक, आसपास क्षेत्र में दहशत में ग्रामीण – भारत संपर्क न्यूज़ …