पाकिस्तान की टीम से बाहर होंगे बाबर आजम! इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलते दिख स… – भारत संपर्क
पाकिस्तान की टीम से बाहर होंगे बाबर! (Photo: AFP)
मुल्तान में पहला टेस्ट तो पाकिस्तान बुरी तरह से हार गया. अब बारी दूसरा टेस्ट खेलने की है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी मुल्तान में ही है, जहां अगर बाबर आजम पाकिस्तान की टीम में ना दिखें तो चौंकिएगा नहीं. क्योंकि, ऐसा होने वाला है. ऐसी खबर है कि पाकिस्तानी की नई सेलेक्शन कमेटी ने बाबर आजम को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर करने का मन बना लिया है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.
बाबर आजम की जगह पर खतरा
पाकिस्तान की नई सेलेक्शन कमेटी दूसरे टेस्ट की टीम के चयन से पहले अब तक दो मीटिंग कर चुकी है. पहली मीटिंग उनकी पहला टेस्ट गंवाने के बाद लाहौर में बीते शुक्रवार को हुई. वहीं दूसरी मीटिंग बीते शनिवार को मुल्तान में हुई. मुल्तान में हुई मीटिंग में नई सेलेक्शन कमेटी के सारे सदस्यों के अलावा टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद और हेड कोच जेसन गिलेस्पी भी मौजूद रहे. इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा बाबर आजम रहे. मिली जानकारी के मुताबिक मीटिंग में कई सदस्य बाबर आजम के फेवर में बोलते दिखे. लेकिन ज्यादातर लोग दूसरे टेस्ट में उन्हें नहीं खिलाने की ही वकालत करते दिखे.
बाबर का खराब फॉर्म बना जी का जंजाल
पाकिस्तान की टेस्ट टीम में बाबर आजम की पोजिशन पर संकट उनके खराब फॉर्म के चलते आया है. बाबर का फॉर्म पिछले दो साल से डांवाडोल है. सिर्फ साल 2023 से अब तक की ही बात करें तो उन्होंने 9 टेस्ट में सिर्फ 21 की औसत से रन बनाए हैं. बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में शतक तो दूर दिसंबर 2022 के बाद से एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. मौजूदा सीरीज में भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर मुल्तान की सपाट पिच पर 2 पारियों में सिर्फ 35 रन ही बना सके.
ये भी पढ़ें
क्या कायदे आजम ट्रॉफी में खेलेंगे बाबर?
अब सवाल ये है कि अगर बाबर आजम दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बनते हैं तो क्या वो घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम में खेलते दिखेंगे. कायदे आजम ट्रॉफी की शुरुआत 20 अक्टूबर से हो रही है. बाबर आजम ने आखिरी बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट 2019 में खेला था.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. मुल्तान में इससे पहले पहला टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से जीता था, जो कि पाकिस्तान की लगातार छठी टेस्ट हार थी. टेस्ट की पिच पर पाकिस्तान की इस बदहाली का असर उसके WTC पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ रहा है.