बाबर आजम की टीम का उड़ा फ्यूज, 53 गेंदों पर गंवाए 8 विकेट, 36 साल के बॉलर क… – भारत संपर्क

0
बाबर आजम की टीम का उड़ा फ्यूज, 53 गेंदों पर गंवाए 8 विकेट, 36 साल के बॉलर क… – भारत संपर्क

लेग स्पिनर जाहिद महमूद (बीच में) ने 5 ओवरों के अंदर 5 विकेट लेकर स्टैलियंस को ध्वस्त कर दिया.Image Credit source: PCB
पाकिस्तान में शुरू हुए नए क्रिकेट टूर्नामेंट, चैंपियंस वनडे कप के चौथे मैच में मारखोर्स ने स्टैलियंस को बुरी तरह हरा दिया. फैसलाबाद में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मारखोर्स ने सिर्फ 231 रन बनाकर भी 126 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली. इस जीत का स्टार वो खिलाड़ी रहा, जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ 6 मैच के बाद बाहर कर दिया था. अब इस गेंदबाज ने अकेले ही 5 शिकार कर डाले, जिसके दम पर 9 ओवरों के अंदर स्टैलियंस ने 8 विकेट गंवाए. यहां तक कि बाबर आजम भी अपनी टीम को बचाने में नाकाम रहे. स्टैलियंस का ये हाल किया 36 साल के जाहिद महमूद ने.
इफ्तिखार और समलान की दमदार पारी
रविवार 15 सितंबर को हुए इस मुकाबले में दोनों टीमें दूसरी जीत के इरादे से उतरी थीं. दोनों ने ही अपने-अपने पहले मैच आसानी से जीते थे. मारखोर्स ने इस बार भी पहले बैटिंग की लेकिन जहांदाद खान और मेहरान मुमताज की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 45 ओवर में ही सिर्फ 231 रन पर ढेर हो गई. पिछले मैच में शानदार शतक जमाने वाले कामरान गुलाम भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान भी सिर्फ 33 रन बना सके.
मारखोर्स ने 21वें ओवर तक सिर्फ 94 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद आगा सलमान (51) और इफ्तिखार अहमद (60) के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला. दोनों ने अर्धशतक लगाए लेकिन आखिरी 19 गेंदों में मुमताज और जहांदाद ने 5 विकेट चटकाते हुए पूरी टीम को जल्दी से निपटा दिया. मेहरान ने 56 रन देकर 3 और जहांदाद ने 49 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
जाहिद महमूद ने स्टैलियंस को किया तबाह
इसके जवाब में स्टैलियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने 13 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. यहां पर बाबर आजम क्रीज पर आए और उन्होंने शाहनवाज दहानी के एक ओवर में लगातार 5 चौके जमाकर इरादे जाहिर कर दिए कि वो टीम को जीत दिलाकर ही लौटेंगे. इस बीच शान मसूद भी आउट हो गए लेकिन बाबर बाउंड्री बटोरे जा रहे थे. फिर 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर तैय्यब ताहिर आउट हुए और यहां से विकेटों का पतझड़ लग गया.

Zahid Mehmood had his eyes on the biggest prize ☝🏼 #UMTMarkhorsvAlliedBankStallions #DiscoveringChampions #BahriaTownChampionsCup pic.twitter.com/aJgFowT1zY
— Bahria Town Champions Cup (@championscuppcb) September 15, 2024

अगले ही ओवर में लेग स्पिनर जाहिद ने अपनी पहली गेंद पर बाबर का विकेट हासिल कर लिया. देखते ही देखते 23.4 ओवरों में पूरी टीम सिर्फ 105 रन पर ढेर हो गई और इस तरह 53 गेंदों में 8 विकेट गिर गए. 36 साल के जाहिद ने सिर्फ 4.4 ओवर में 18 रन देकर ही 5 विकेट झटक डाले. बाबर आजम और उनकी टीम के खिलाफ जाहिद का ये प्रदर्शन इसलिए भी खास था क्योंकि 2 साल पहले बाबर की ही कप्तानी में जाहिद को सिर्फ 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खिलाने के बाद टीम से निकाल दिया गया था और फिर कभी मौका नहीं मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup खेलने पर लिया फैसला, सेलेक्शन से पहले BCCI को बत… – भारत संपर्क