बाबर ने एक हाथ से मारे 2 छक्के, सिर्फ 26 गेंदों में ठोके 83 रन, टीम को 7.1 … – भारत संपर्क

0
बाबर ने एक हाथ से मारे 2 छक्के, सिर्फ 26 गेंदों में ठोके 83 रन, टीम को 7.1 … – भारत संपर्क

मुहम्मद बाबर ने बरपाया कहर (फोटो-एएफपी)
क्रिकेट के मुकाबलों में आपने एक से बढ़कर एक पारियां देखी होगी. कुछ बल्लेबाज मिनटों में अर्धशतक तक पहुंच जाते हैं तो कुछ खिलाड़ी बेहद कम गेंदों पर शतक ठोक देते हैं. कई बल्लेबाज तो 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं. लेकिन मुहम्मद बाबर नाम के एक बल्लेबाज ने मैदान पर एक ऐसा कारनामा किया है जिसे शायद बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा. स्पेन की ओर से खेलने वाले मुहम्मद बाबर ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ तूफानी अंदाज में 86 रन बनाए. अपनी 26 गेंदों की पारी में उन्होंने 9 छक्के लगाए, लेकिन कमाल की बात ये है कि इसमें से दो सिक्स उन्होंने सिर्फ एक हाथ से लगाए.
बाबर ने लगाए एक हाथ से छक्के
मुहम्मद बाबर ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 7वें ओवर में सागर हुसैन के खिलाफ दो सिक्स जड़े और ये दोनों सिक्स उन्होंने एक हाथ से लगाए. गजब की बात ये है कि बाबर ने शुरू से ही बैट एक हाथ से पकड़ा हुआ था. बाबर ने ये दोनों सिक्स मिड विकेट एरिया में लगाए. आप सोचेंगे कि बाबर ने कमजोर गेंदबाजों के खिलाफ ये छक्के लगाए हैं लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि चाहे गेंदबाज कैसे भी हों लेकिन एक हाथ से छक्के लगाने के लिए स्पेशल टैलेंट होना जरूरी है. यही वजह है कि बाबर के इन दो छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Best two shots ever in cricket history? @EmergingCricket @Emerging_96 @ICC @icc_europe @CricFanUSA @BdJcricket @EuropeanCricket @cricketworldcup @HomeofT20 @OlympicDeportes @cricketdistrict @TheRootAcademy @RafaelNadal pic.twitter.com/VUKtmDSld5
— Cricket España (@Cricket_Espana) February 19, 2024

स्पेन 43 गेंदों में जीता मैच
मुहम्मद बाबर की तूफानी पारी के दम पर स्पेन ने चेक रिपब्लिक को 9 विकेट से हरा दिया. चेक रिपब्लिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 117 रन बनाए थे. जवाब में स्पेन ने महज 7.1 ओवर में ही मैच जीत लिया. बाबर ने 319 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से नाबाद 83 रन ठोक टीम को जीत दिलाई. बता दें स्पेन और चेक रिपब्लिक के बीच पांच मैचों की टी10 सीरीज चल रही थी और बाबर की धमाकेदार पारी के दम पर उनकी टीम पांचों मैच जीती. बाबर ने 3 मैचों में 83.50 की औसत से 167 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 17 छक्के और 12 चौके निकले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| इजराइल हमारा देश छीन रहा… ईरान के बाद इस खूबसूरत देश का नेतन्याहू पर आरोप – भारत संपर्क