बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क

0
बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क

एशिया कप के लिए एक और टीम का हुआ ऐलान. (Photo-Screenshot/Instagram)
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान सबसे पहले किया था. इसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम और वनडे के कप्तान मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली थी. अब खबर आ रही है कि बाबर को एशिया कप की टीम में जगह मिल गई है. वो टीम के उप कप्तान भी बनाए गए हैं. आठ देशों के बीच UAE में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए हांगकांग ने अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें बाबर को उप कप्तान बनाया गया है, जबकि इंडिया के लिए खेल चुके अशुमान रथ को भी टीम में शामिल किया गया है.
यासिम मुर्तजा बने कप्तान
हांगकांग की टीम एशिया कप में पांचवीं बार हिस्सा लेने जा रही है. वो इससे पहले साल 2004, 2008, 2018 और 2022 में इस टूर्नामेंट में खेल चुकी है. क्रिकेट हांगकांग, चाइना (CHK) ने यासिम मुर्तजा को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि बाबर हयात को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. भारत में खेल चुके अंशुमान रथ को भी टीम में जगह मिली है. हांगकांग की टीम ने ACC प्रीमियर कप 2024 के जरिये एशिया कप 2025 में अपनी जगह पक्की की थी. टीम 24 अगस्त को UAE के लिए रवाना होगी और तैयारी शिविर के दौरान T20 मैच खेलेगी.

We are pleased to announce the Hong Kong, China Mens Squad for the upcoming Prep Tour ahead of the @Asian Cricket Council Mens Asia Cup 2025.
This tour represents a vital stage in our preparations, providing the squad with the opportunity to refine strategies, strengthen team pic.twitter.com/BUZGYnxyVn
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) August 22, 2025

UAE में प्रैक्टिस करेगी टीम
CHK ने एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हमें ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि हांगकांग की टीम एशिया कप तैयारी शिविर के लिए UAE जा रही है. इस दौरे में कई तैयारी मैच और प्रैक्टिस सेशन शामिल होंगे जो एशिया कप से पहले टीम की योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं.
टीम के कोच कौशल सिल्वा ने कहा कि एशिया कप में हांगकांग की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि इस टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. एशिया कप में हांगकांग अपना पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
एशिया कप के लिए हांगकांग की टीम
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद और मोहम्मद वहीद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क