मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ा फिर मारकर बनाई रील, वायरल वीडियो पर एक्शन | Shivp… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मगरमच्छ के बच्चे के सामने बनाया पुशअप का वीडियो
मध्य प्रदेश में शिवपुरी से सटे माधव नेशनल पार्क से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पार्क की दीवार पर एक मगरमच्छ का बच्चा पड़ा है और उसके पास ही एक युवक पुशअप कर रहा है. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ का बच्चा मृत है और युवक रील बनाने के लिए ऐसी हरकत कर रहा है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नेशनल पार्क की डीएफओ प्रतिभा अहिरवार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना घसारई क्षेत्र के चांदपाठा झील के पास की है.
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिस दीवार पर युवक के पुशअप का वीडियो वायरल हो रहा है, वह दीवार चांदपाठा झील का है. यह दीवार काफी ऊंचाई पर है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि मगरमच्छ का बच्चा इस दीवार पर चढ़ा कैसे. अधिकारियों के मुताबिक आज तक मगरमच्छ के इस दीवार पर चढ़ने का कोई मामला सामने नहीं आया है. आशंका है कि रील बनाने के लिए युवक ने इस मगरमच्छ के बच्चे को मारा होगा और फिर झील से उठाकर दीवार पर रखा होगा.
जांच में जुटी वन विभाग की टीम
ऐसे में वन विभाग की टीम मगरमच्छ की मौत का कारण पता करने के साथ ही पुशअप करने वाले युवक की पहचान का भी प्रयास कर रही है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य आएंगे, पुलिस के साथ मिलकर इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी यही मान रहे हैं कि रील बनाने के लिए यह वन्य जीव की हत्या का मामला है.
ये भी पढ़ें
चांदपाठा झील के किनारे खूब आते हैं पर्यटक
बता दें कि माधव नेशनल पार्क घसारई घाट के पास चांदपाठा झील किनारे हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यहां घूमने टहलने के लिए भी आने वाले लोग अक्सर फोटो और वीडियो शूट करते रहते हैं. वहीं बीते कुछ वर्षों से यहां रील बनाने का चलन भी तेजी से बढ़ा है. वायरल वीडियो भी एक रील ही है, जिसमें युवक झील की दीवार के ऊपर पुशअप कर रहा है और महज एकाध मीटर की दूरी पर यह मगरमच्छा का बच्चा पड़ा है.