खराब वर्ड ऑफ माउथ, फिर भी पहले दिन अक्षय की फिल्म से 11 गुना ज्यादा कमा गई कमल… – भारत संपर्क

0
खराब वर्ड ऑफ माउथ, फिर भी पहले दिन अक्षय की फिल्म से 11 गुना ज्यादा कमा गई कमल… – भारत संपर्क
खराब वर्ड ऑफ माउथ, फिर भी पहले दिन अक्षय की फिल्म से 11 गुना ज्यादा कमा गई कमल हासन की Indian 2

कमल हासन की इंडियन 2 ने कितने कमाए?

Indian 2 Box Office Collection Day 1: एस शंकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर्स में से एक हैं और खूब फिल्में बना चुके हैं. उनकी फिल्में सफलता की गारंटी मानी जाती हैं. अब उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडियन का सीक्वल आ गया है. फिल्म को अच्छा वर्ड ऑफ माउथ तो नहीं मिल रहा है लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई अच्छी गई है. अब इस वीकेंड कमल हासन की फिल्म अगर 100 करोड़ के करीब पहुंच जाती है तो ये हैरानी की बात नहीं होगी.

लंबे इंतजार के बाद साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का सीक्वल आया है. फिल्म का पहला पार्ट 1996 में आया था. अब 28 साल बाद कमल हासन फिर से सेनापति के रोल में नजर आए हैं. रिलीज से काफी पहले ही इस फिल्म को लेकर सनसनी फैली थी. कमल हासन तो अभी से ही इसके तीसरे पार्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और कई मौकों पर इस बारे में बात भी कर चुके हैं. लेकिन वो तो बाद की बाद है. आइये जानते हैं कि इंडियन 2 फिल्म ने ओपनिंग डे पर क्या गुल खिलाया है.

पहले दिन फिल्म ने कितने कमाए?

ओपनिंग डे पर फिल्म ने देशभर में 25.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस कलेक्शन को काफी शानदार माना जाएगा. फिल्म ने हिंदी में अभी अपनी पकड़ नहीं बनाई है लेकिन आने वाले समय में हिंदी ऑडियंस भी इस फिल्म में अपनी रुचि दिखा सकती है. फिल्म ने सबसे ज्यादा तमिल में कमाए हैं. इस भाषा में फिल्म का कलेक्शन 16.5 करोड़ का रहा है. जबकी तेलुगू में फिल्म ने 7.9 करोड़ कमाए हैं. इस फिल्म के अपोजिट बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज हुई थी. लेकिन इंडियन 2 ओपनिंग डे पर काफी बड़े मार्जिन से सरफिरा को पछाड़ती नजर आ रही है. सरफिरा ने 2.40 करोड़ रुपए देशभर में पहले दिन कमाए हैं. मतलब कि कमाल हासन की फिल्म ने अक्षय की फिल्म से करीब 11 गुना ज्यादा की कमाई की है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क