बघेल जयंती समारोह 19 को- भारत संपर्क
बघेल जयंती समारोह 19 को
कोरबा। सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति संस्थान में कूर्मि क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा तुलसी नगर चौक के समीप डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह का आयोजन 19 जुलाई की अपरान्ह 3 बजे किया गया है। समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में समाज के पदाधिकारी व समाजिक जन उपस्थित रहेंगे। सादगी पूर्ण ढंग से जयंती समारोह मनाई जाएगी। इसके लिए समाजजनों व सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।