ताला खुलवाने गए थे बाहुबली, खुद जाल में फंस गए… अनंत सिंह ने बताई…

0
ताला खुलवाने गए थे बाहुबली, खुद जाल में फंस गए… अनंत सिंह ने बताई…
ताला खुलवाने गए थे बाहुबली, खुद जाल में फंस गए... अनंत सिंह ने बताई सोनू-मोनू गैंग के हमले की पूरी कहानी

पूर्व विधायक अनंत सिंह (फाइल फोटो).

बिहार की राजधानी पटना के मोकामा में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के काफिले पर हुई फायरिंग के बाद एक तरफ जहां पूरे इलाके में सनसनी फैली गई तो वहीं दूसरी तरफ अनंत सिंह ने अपने काफिले के ऊपर हुई फायरिंग की घटना के बारे में जानकारी दी है. घटना के बाद बाहुबली अनंत सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम में छह बजे के करीब कुछ लोग आए.

अनंत सिंह ने बताया कि उन लोगों से मैंने पूछा कि आप लोग क्यों आए हैं? इसके बाद उन लोगों ने जवाब दिया कि हमारे घर में ताला लगा दिया गया है. हम लोगों से पैसा भी मांगा गया है और हम लोगों को घर से भाग दिया गया है, जिसके बाद मैंने उन लोगों से कहा कि आप सभी थाने पर चले जाएं और डीएसपी साहब से मुलाकात कर लें.

इसके बाद उन लोगों की थाने पर मुलाकात हुई या नहीं यह मुझे जानकारी नहीं है. मैंने लोगों का नंबर भी नहीं लिया था. इसके बाद करीब चार घंटे के बाद मैंने गांव में फोन लगाया तो मुझे जानकारी दी गई की जैसे ताला लगाया गया था, वैसे ही ताला लगा हुआ है. कोई बदलाव नहीं हुआ है.

गांव में ताला खोलने पहुंचा था, हो गया हमला

अनंत सिंह ने इसके बाद कहा कि फिर मैंने गांव चलने की बात कही. मेरी सोच यही थी कि ताला खोल देंगे. सब अपने घर में रहें. इसके बाद में वहां गया और ताला खोल दिया. वहां मुझसे कहा गया कि सोनू-मोनू को बोल दीजिए कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? वह लगातार मनमानी कर रहे थे. उन्होंने लोगों से पैसे लिए. लड़की और एक बुजुर्ग महिला के दांत भी उखाड़ दिए.

क्षेत्र की जनता को भगवान मानता हूं- अनंत सिंह

मैं अपने क्षेत्र की जनता को भगवान मानता हूं. कोई मरता रहे और घर से भागता रहे तो मैं वैसा विधायक नहीं रहूंगा, जिसके साथ भी जुल्म ज्यादती होगी, मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा. अनंत सिंह ने बताया कि इसके बाद मैंने कुछ लोगों से कहा कि पता लगाओ कि सोनू-मोनू घर में हैं या नहीं? वह देखने के लिए गए, लेकिन वह उधर से भागते हुए आए. उनके पीठ में गोली लगी हुई थी.

साथियों को बचाने के लिए की फायरिंग

इसके बाद मेरे साथ जो आदमी गए थे, वह बचाने के लिए दौड़े. फिर दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. रोड पर से जब तक मैं वहां पहुंचता, तब तक कहानी खत्म हो चुकी थी. फिर मैं वहां से वापस लौट आया. अनंत सिंह ने कहा कि जो दो आदमी गए थे, उनको बचाने के लिए हमको फायरिंग करनी पड़ी. उन्होंने पुलिस के ऊपर आरोप लगाया कि इतनी सारी घटना हुई हैं और पुलिस हमसे लिखित मांग रही? यह कोई तरीका नहीं है.

अनंत सिंह ने कहा कि जो घायल हैं, उनको पटना रेफर कर दिया गया है. एक के गर्दन में गोली लगी है. उनका यह भी कहना था कि गोली लगने वाले की हालत कैसी है? उसके बारे में जानकारी मुझे नहीं है, क्योंकि मैं डॉक्टर नहीं हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गंभीर के एक फैसले ने बदली इस खिलाड़ी की जिंदगी, 3 साल गुमनाम रहने के बाद बच… – भारत संपर्क| Samsung Galaxy S25 Series Launch: Apple iPhone 16 को टक्कर देने आया सैमसंग S25,… – भारत संपर्क| लखनऊ: LDA के इन 8 अपार्टमेंट में करें इन्वेस्ट, मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट; एक… – भारत संपर्क| ताला खुलवाने गए थे बाहुबली, खुद जाल में फंस गए… अनंत सिंह ने बताई…| उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, चुरा रहा गाड़ियों की बैटरी; आप भी र… – भारत संपर्क