गौ तस्करी का भंडाफोड़, बजरंग दल ने पकड़कर पुलिस को सौंपा — भारत संपर्क

0
गौ तस्करी का भंडाफोड़, बजरंग दल ने पकड़कर पुलिस को सौंपा — भारत संपर्क






पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में गुरुवार देर रात गौ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया। ग्रामीण की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरी माजदा को पकड़ा और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नारायण पटेल नामक ग्रामीण ने बताया कि एक माजदा (क्रमांक CG 22 R 8647) में 25 से 30 गौ वंश को ठूंसकर ले जाया जा रहा है। रात करीब 10.30 बजे वाहन को रोककर जांच की गई तो उसमें मवेशी भरे मिले। जब उनसे दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया गया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने तस्करों की पिटाई कर दी और वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने वाहन से 25 मवेशी जब्त किए और चालक व वाहन मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पूछताछ में पता चला कि मवेशियों को शिवरीनारायण ले जाया जा रहा था।

तस्करों के साथी मौके से भागे

घटना की जानकारी मिलते ही करीब आधा दर्जन बाइक सवार मौके पर पहुंचे और मवेशियों से भरी गाड़ी छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन कार्यकर्ताओं और भीड़ को देखकर सभी भाग खड़े हुए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*25 साल की युवती, शादी का झांसा दे, भगा ले गई थी नाबालिक लड़के को तेलंगाना,…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क| ट्रंप के फैसले ने इस देश को HIV संकट में धकेला, बच्चे हो रहे हैं पीड़ित – भारत संपर्क| सीरीज के बीच बदल जाएगी इंडियन टीम, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे ये 2… – भारत संपर्क| Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41…