Ballia: 5 बच्चे नदी में नहाने गए, एक बहने लगा तो बचाने में डूब गए सारे… 4… – भारत संपर्क

0
Ballia: 5 बच्चे नदी में नहाने गए, एक बहने लगा तो बचाने में डूब गए सारे… 4… – भारत संपर्क

गंगा नदी में 5 बच्चे डूबे
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी में नहाते वक्त 5 दोस्त डूब गए. इस खबर के आने के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. गोताखोरों ने अब तक 04 लड़कों के शव बरामद किए हैं वहीं एक और लड़के की तलाश अभी भी जारी है. मौके पर फिलहाल पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी पहुंचे हैं और मृतकों के परिजनों को उन्होंने सात्वना दी है.
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया गंगा नदी घाट पर यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां पर पास के ही गांवों के रहने वाल 5 लड़के पहुंचे थे. जिनमें अभिषेक, रवि कुमार, सनी कुमार, सिंटू राम और निर्मल शामिल हैं. इन सभी लड़कों की उम्र 13 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. जब बच्चे गंगा नदी के घाट पर पहुंचे और नहाने लगे तो उसी वक्त अभिषेक का पैर फिसल गया और वह गंगा में डूबने लगा.
एक लड़के को बचाने में सभी डूबे
अभिषेक को डूबता हुआ देखकर रवि, सनी, सिंटू और निर्मल उसे बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गए. इसके बाद एक-एक करके सभी लड़के गहरे पानी में डूब गए. मृतक लड़के क्षेत्र के पियरौटा और अचलगढ़ गांव के रहने वाले हैं. जिनमें से अभिषेक, रवि, सनी, निर्मल पियरौटा गांव से हैं जबकि सिंटू राम अचलगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
4 लड़कों के शवों को बाहर निकाला
5 लड़कों के गंगा में डूबने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों को जब इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और डूबे हुए लड़कों को बचाने की कोशिश करने लगे. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से 4 लड़के के शवों को बाहर निकाला है. फिलहाल पुलिस ने मृतक लड़के के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर कवि गोष्ठी का आयोजन, संस्कृति एवं…- भारत संपर्क| जिस एक आतंकी संगठन से डरता है चीन, उस ETIM की पूरी कुंडली – भारत संपर्क| Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क