बलिया: शादी की खुशियां मातम में बदलीं…खाई में गिरी कार, 4 की मौत | ballia… – भारत संपर्क
बलिया में अनियंत्रित कार गिरी खाई
उत्तर प्रदेश के बलिया में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां फेफना के पास बुधवार की देर रात एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में सवार सभी लोग किसी शादी में शामिल होने जा रहे थे. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच जारी है.
घटना बलिया के फेफना थाना के पास 24 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे की है. यहां राजू ढाबा से कुछ ही दूरी पर गाड़ी नंबर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. यह कार चितबड़ागांव की ओर जा रही थी. इस कार में 5 व्यक्ति सवार थे, जो कि एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
ऐसे हुई कार अनियंत्रित
इस दौरान कार फुल स्पीड से जा रही थी.इसी वजह से कार अनियंत्रित हो गई और पलक झपकते ही यह कार पलटकर सड़क के नीचे खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस दौरान वहां चींख-पुकार मच गई थी, जिसके बाद वहां स्थानीय लोगों ने कार में बैठे युवकों को जैसे-तैसे मशक्कत कर कार से बाहर निकाला और पुलिस को कॉल कर सूचना दी.
ये भी पढ़ें
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि दो घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. खबरों के मुताबिक, दो में से एक और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति को बीएचयू रेफर कर दिया गया है, जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या बताया पुलिस ने?
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 24 अप्रैल की रात साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि फेफना से चितबड़ागांव कि तरफ जाने वाली सड़क पर एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से निचे खाई में गिर जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. इस सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. गाड़ी में सवार पांच लोगों में से तीन लोगों कि मौके पर ही मौत हो चुकी थी. बाकी दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जिसमे से एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हो गई और एक व्यक्ति को बीएचयू रेफर कर दिया गया है. इस घटना के सम्बन्ध में अन्य विधिक कार्यवाई प्रचलित है.