दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर आज मतदान, इन दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत … – भारत संपर्क

0
दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर आज मतदान, इन दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत … – भारत संपर्क

चुनाव में मतदान करने के बाद महिलाएं.Image Credit source: PTI
उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को पोलिंग होगी. राज्य की आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा, वे हैं-अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ और मथुरा. दूसरे चरण की आठ सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण में कई चर्चित प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें मथुरा से हेमा मालिनी और मेरठ से अरुण गोविल बीजेपी से प्रत्याशी हैं. बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में आए सांसद दानिश अली कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से मैदान में हैं. गौतमबुद्धनगर से डॉ महेश शर्मा भी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं.
दूसरे चरण की आठ सीटों पर कुल 1.67 करोड़ मतदाता हैं. 2019 में अमरोहा से बीएसपी के दानिश अली, मेरठ से बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल, मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी, बागपत से बीजेपी के सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद से बीजेपी के जनरल वीके सिंह, गौतमबुद्धनगर से बीजेपी के डॉ महेश शर्मा, अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश गौतम और बुलन्दशहर से बीजेपी के भोला सिंह चुनाव जीते थे. इस बार बीजेपी ने राजेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल सिंह और जनरल वीके सिंह का टिकट काट दिया है.
सात चरणों में हुए चुनाव के पहले चरण में पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था. एनडीए, इंडिया ब्लॉक और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने से त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें

राज्य की किन-किन सीटों पर होगा मतदान
1. अमरोहा
2. मेरठ
3. बागपत
4. गाजियाबाद
5. गौतमबुद्ध नगर
6. बुलंदशहर
7. अलीगढ़
8. मथुरा
लोकसभा चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां

इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होगा, उनमें 2019 में अमरोहा को छोड़कर बाकी सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी.
अमरोहा सीट पर बीजेपी के कंवर सिंह तंवर, कांग्रेस-सपा गठबंधन से दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन प्रत्याशी हैं.
मेरठ में बीजेपी ने अरुण गोविल को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने देवव्रत त्यागी और सपा ने सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
गाजियाबाद में बीजेपी से पूर्व मंत्री अतुल गर्ग, कांग्रेस से डॉली शर्मा और बसपा से नंद किशोर पुंडीर प्रत्याशी हैं.
गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा से डॉ महेश शर्मा बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार मैदान में हैं. वहीं, बसपा से राजेंद्र सोलंकी और समाजवादी पार्टी से महेन्द्र नागर मैदान में हैं.
बुलन्दशहर सुरक्षित सीट से बीजेपी ने भोला सिंह, सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र के बीच लड़ाई है.
अलीगढ़ सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद सतीश गौतम को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने हितेंद्र कुमार और समाजवादी पार्टी ने बिजेंद्र सिंह मैदान को प्रत्याशी बनाया है.
मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी ने फिर से हेमा मालिनी, कांग्रेस ने मुकेश धनगर और बहुजन समाज पार्टी ने सुरेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस ने तेज की जंग! यूक्रेन के खार्किव में इन पांच इलाकों पर किया कब्जा | russia says… – भारत संपर्क| परम पूज्य अघोरेश्वर व गुरुपद संभव राम जी के तैल चित्र की पूजा अर्चना के…- भारत संपर्क| इन 5 योजनाओं में लगा दिया पैसा तो खत्म हो जाएगी बुढ़ापे की…- भारत संपर्क| Raigarh News: युवक की हत्या मामले के तीन आरोपी गए जेल, आरोपियों…- भारत संपर्क| आपके खाते में आए 15000 रुपए… क्या आपको भी आया है ऐसा मैसेज…- भारत संपर्क