पाकिस्तान में चुनाव से पहले आतंकी हमलों से थर्राया बलूचिस्तान, 8 लोगों की मौत |… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में चुनाव से पहले आतंकी हमलों से थर्राया बलूचिस्तान, 8 लोगों की मौत |… – भारत संपर्क
पाकिस्तान में चुनाव से पहले आतंकी हमलों से थर्राया बलूचिस्तान, 8 लोगों की मौत

प्रतिकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बलूचिस्तान में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. बलूचिस्तान प्रांत के कई जिलों में आतंकवादी घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. दहशगर्दों ने चुनाव आयोग के कार्यालयों, चुनावी रैलियों, उम्मीदवारों और उनके कार्यालयों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. अब तक दो दर्जन से अधिक हमलों में 8 लोगों की मौत हो गई है और 28 से ज्यादा घायल हो गये हैं.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शुक्रवार को बलूचिस्तान के कई शहरों में हमलों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकर्ताओं सहित छह लोग घायल हो गए. खबरों के मुताबिक कलात शहर के मुगलसराय इलाके में पीपीपी के तीन कार्यकर्ता उस समय घायल हो गए, जब मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने पार्टी कार्यालय को निशाना बनाया.

मीर अब्दुल रऊफ रिंद के घर हमला

आतंकवादियों ने पीपीपी उम्मीदवार मीर अब्दुल रऊफ रिंद के घर तुरबत पर ग्रेनेड हमले का निशाना बन गया. रिंद पीबी-27 केच से चुनाव लड़ रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हैंड ग्रेनेड रिंद के आवासीय परिसर में फेंका गया. हालांकि उस विस्फोट में कोई नुकसान नहीं हुआ. हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है. चुनावी माहौल तेज होने के साथ ही यह घटना ने राजनीतिक उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है.

ये भी पढ़ें

सरकारी एजेंसियों ने दहशतगर्दों की पहचान करने और हमले के आस-पास के हालात का पता लगाने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं मीर अब्दुल रऊफ रिंद ने ऐलान किया है कि वे इन घटनाओं से डरने वाले नहीं हैं. रिंद ने चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनावी प्रक्रिया की जरूरत पर बल दिया है.

हाल की घटनाओं में क्वेटा के पूर्वी बाईपास पर मजलूम ओएलएसआई तहरीक पाकिस्तान और जेयूआई के चुनाव कार्यालयों के पास दो विस्फोट हुए जिसमें 3 लोग घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार नुश्की में सिटी पुलिस स्टेशन के गेट को हैंड ग्रेनेड हमले से निशाना बनाया गया, हालांकि यहां भी कोई हताहत नहीं हुआ.

हमले के चलते रद्द हुईं रैलियां

इस बीच जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन ने संयुक्त रूप से संजावी और हरनाई में अपनी चुनावी रैलियों को रद्द करने की घोषणा की है. उपायुक्त ज़ियारत, हमुदुर रहमान ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के जिला अध्यक्ष मौलवी नूरुल हक और अब्दुल सत्तार काकर के नेतृत्व में दोनों पक्षों के प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकें बुलाईं. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से संजावी में निर्धारित चुनावी रैली को रद्द करने का निर्णय लिया गया.

बलूचिस्तान में हाल के दिनों में हमले काफी तेज हो गये हैं. पिछले महीने बलूचिस्तान में नौ जिलों में 15 विस्फोट हुए हैं. इन हमलों में चुनाव आयोग परिसरों, दफ्तरों, रैलियों और उम्मीदवारों पर बमबारी शामिल हैं. इन हमलों ने पुलिसकर्मियों सहित 8 व्यक्तियों की जान ले ली है और 28 अन्य घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें :क्या ईरान को लग गई थी अमेरिकी हमले की भनक? छिपा दिए थे हथियार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…