Baltimore Bridge: अमेरिका में पुल से टकराया जहाज, 20 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह… – भारत संपर्क

0
Baltimore Bridge: अमेरिका में पुल से टकराया जहाज, 20 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह… – भारत संपर्क
Baltimore Bridge: अमेरिका में पुल से टकराया जहाज, 20 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह ढहा ब्रिज

अमेरिका में पुल से टकराया जहाज

अमेरिका के शहर बाल्टीमोर से एक बड़ा हादसा हो गया . स्थानीय मीडिया के मुताबिक बाल्टीमोर की (Key) ब्रिज से एक कंटेनर जहाज टकरा गया, जिसके बाद पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया. हादसे के वक्त पुल से कई कारें गुजर रही थीं, जो सभी पुल ढहने के बाद पानी में गिर गईं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है.

सोशल मीडिया पर पुल गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बड़ा मालवाहक जहाज पुल के पिलर से टकराया, जिसके बाद पुल पटप्सको नदी में डूब गया. वीडियो में पुल पर कई कारें भी नजर आ रही हैं. हालांकि अभी कोई भी मौत की खबर नहीं है. शुरुआती खबरों के मुताबिक जहाज रात के करीब 1:30 बजे पुल से टकराया है. वीडियो में देखा गया है कि पुल से टकराने के बाद जहाज में आग लग गई.बाल्टीमोर के फायर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है. साथ ही लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें

मौके पर पहुंची बचाव टीमें

इमरजेंसी विभाग के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर कार्टराईट ने कहा कि कॉल प्राप्त होते ही बचाव टीमें मौके पर पहुंची हैं. उन्होंने कहा, “अभी हमारा ध्यान इन लोगों को बचाने और उन्हें ठीक करने की कोशिश पर है.” साथ ही यह जानना जल्दबाजी होगी कि कितने लोग प्रभावित हुए हैं.इस हादसे को गंभीर आपातकालीन स्थिति बताया है.

बचाव टीमें मौके पर तैनात

केविन कार्टराईट ने सुबह करीब तीन बजे एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हमारी टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है और कम से कम सात लोगों के पानी में डूबने का अंदेशा है. उन्होंने कहा कि एजेंसियों को लगभग 1:30 बजे 911 कॉल मिली, जिसमें सूचना दी गई कि बाल्टीमोर से बाहर जा रहा एक जहाज पुल के एक पिलर से टकरा गया है. जिसके बाद पुल और उसके साथ कई कारें पानी में गिर गई हैं. फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि जहाज की पुल से कैसे टक्कर हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क