सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क

0
सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क
सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने साफ की वजह, इरादे भी बताए

नेपाल में प्रदर्शन. (फोटो क्रेडिट- AP/PTI)

नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे बैन के खिलाफ हिंसा में 21 लोगों की मौत हो गई. शाम को कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई, सरकार ने सोमवार देर रात बैन वापस लेने का ऐलान किया. सरकार ने युवाओं से प्रदर्शन वापस लेने की अपील भी की. हालांकि युवाओं का कहना है कि वे मंगलवार यानी आज से प्रदर्शन तेज करेंगे.

नेपाली संसद भवन के बाहर मंगलवार सुबह धीरे-धीरे भीड़ जुट रही है. संसद भवन के बाहर तोड़फोड़, आगजनी और पत्थरबाजी के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. लोग प्रधानमंत्री केपी ओली को हटाने और दोबारा चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. साथ ही ‘केपी चोर… देश छोड़’ जैसे नारे भी लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारा आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया को लेकर नहीं है. हमारी मांग है कि नेपाल में करप्शन खत्म हो.

आज से प्रदर्शन तेज करेंगे युवा

एक प्रदर्शनकारी ने सोमवार रात को कहा, ‘हम सुबह 9 बजे से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. यही विरोध प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण है. हम यहां घायल प्रदर्शनकारियों के इलाज में मदद कर रहे हैं. मंगलवार से विरोध प्रदर्शन और भी जोरदार हो जाएगा.’

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. नेताओं की जिंदगी और हमारी जिंदगी में बहुत फर्क है, जो गलत है. हमारा पैसा सही जगह नहीं जाता. देश के बड़े नेता और उनके लोग भ्रष्ट हैं. हमारा प्रधानमंत्री सबसे खराब है. छात्र बस भ्रष्टाचार बंद करने को कह रहे हैं, लेकिन उन्हें गोली मारी जा रही है. अगर पुलिस घुटनों के नीचे गोली मारे तो ठीक था, लेकिन वे सिर और छाती पर मार रहे हैं.’

काठमांडू में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘मैंने खबरों में देखा कि कई लोग घायल हुए हैं, उन्हें गोली लगी है, इसलिए मैं ब्लड डोनेट करने चला आया. हमारा विरोध भ्रष्टाचार के खिलाफ है. हम इसके खिलाफ आवाज उठाने आए हैं.’

PM पर वादा पूरा न करने का आरोप

युवाओं ने प्रदर्शन में सोशल मीडिया बैन के अलावा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक मंदी के मुद्दे भी थे. युवा इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना चाहते हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर Nepo Kid ट्रेंड भी चलाया. आरोप लगाया कि नेताओं के बच्चे भ्रष्टाचार की कमाई से ऐश कर रहे हैं और हम बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं. ओली सरकार पर करप्शन खत्म करने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…