सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क


नेपाल में प्रदर्शन. (फोटो क्रेडिट- AP/PTI)
नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे बैन के खिलाफ हिंसा में 21 लोगों की मौत हो गई. शाम को कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई, सरकार ने सोमवार देर रात बैन वापस लेने का ऐलान किया. सरकार ने युवाओं से प्रदर्शन वापस लेने की अपील भी की. हालांकि युवाओं का कहना है कि वे मंगलवार यानी आज से प्रदर्शन तेज करेंगे.
नेपाली संसद भवन के बाहर मंगलवार सुबह धीरे-धीरे भीड़ जुट रही है. संसद भवन के बाहर तोड़फोड़, आगजनी और पत्थरबाजी के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. लोग प्रधानमंत्री केपी ओली को हटाने और दोबारा चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. साथ ही ‘केपी चोर… देश छोड़’ जैसे नारे भी लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारा आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया को लेकर नहीं है. हमारी मांग है कि नेपाल में करप्शन खत्म हो.
आज से प्रदर्शन तेज करेंगे युवा
एक प्रदर्शनकारी ने सोमवार रात को कहा, ‘हम सुबह 9 बजे से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. यही विरोध प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण है. हम यहां घायल प्रदर्शनकारियों के इलाज में मदद कर रहे हैं. मंगलवार से विरोध प्रदर्शन और भी जोरदार हो जाएगा.’
#WATCH | Kathmandu, Nepal: A protester says, “We were protesting since 9 AM… Corruption has reached the top level. This is the most important reason for the protest… We are serving at the hospital for the protestors being treated here… The protest will go even higher now pic.twitter.com/u8KV9DWR3O
— ANI (@ANI) September 9, 2025
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. नेताओं की जिंदगी और हमारी जिंदगी में बहुत फर्क है, जो गलत है. हमारा पैसा सही जगह नहीं जाता. देश के बड़े नेता और उनके लोग भ्रष्ट हैं. हमारा प्रधानमंत्री सबसे खराब है. छात्र बस भ्रष्टाचार बंद करने को कह रहे हैं, लेकिन उन्हें गोली मारी जा रही है. अगर पुलिस घुटनों के नीचे गोली मारे तो ठीक था, लेकिन वे सिर और छाती पर मार रहे हैं.’
#WATCH | Kathmandu, Nepal: A protester says, “This is happening against the corruption happening at a large extent. Look at the lifestyle of the politicians and ours, this inequality should not exist… Our money is not being used in the right place. We did not prepare today, we pic.twitter.com/n2EUSYJuNQ
— ANI (@ANI) September 9, 2025
काठमांडू में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘मैंने खबरों में देखा कि कई लोग घायल हुए हैं, उन्हें गोली लगी है, इसलिए मैं ब्लड डोनेट करने चला आया. हमारा विरोध भ्रष्टाचार के खिलाफ है. हम इसके खिलाफ आवाज उठाने आए हैं.’
#WATCH | Kathmandu, Nepal: A protester says, “I saw on the news that a lot of people had been shot and injured, I came to donate blood… This protest is happening against corruption… We have come to speak against it…” (08.09) pic.twitter.com/KXIbd9uw6h
— ANI (@ANI) September 9, 2025
PM पर वादा पूरा न करने का आरोप
युवाओं ने प्रदर्शन में सोशल मीडिया बैन के अलावा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक मंदी के मुद्दे भी थे. युवा इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना चाहते हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर Nepo Kid ट्रेंड भी चलाया. आरोप लगाया कि नेताओं के बच्चे भ्रष्टाचार की कमाई से ऐश कर रहे हैं और हम बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं. ओली सरकार पर करप्शन खत्म करने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.