नहीं हटा प्याज के निर्यात से बैन, महंगाई नहीं छीनेगी आम…- भारत संपर्क
सरकार ने बयान दिया है कि प्याज के निर्यात पर बैन 31 मार्च तक जारी रहेगा. Image Credit source: Firdous Nazir/Eyepix Group/Future Publishing via Getty Images
प्याज की कीमतों में फिर से इजाफा होने से सरकार में हलचल पैदा हो गई है. महंगाई बडी मुश्किल से कंट्रोल में आई है. लोकसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में महंगाई पर सरकार कुछ ज्यादा ही सजग हो गई है. ऐसे में जैसे ही सुबह से प्याज की कीमतों में इजाफे के बाद सामने आई. साथ ही यह कहा गया कि प्याज की कीमतों में इजाफा निर्यात से प्रतिबंध हटाने के बाद देखने को मिला है. उसके बाद सरकार ने तुरंत अपना बयान जारी कर दिया है.
एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध पहले से घोषित समय सीमा 31 मार्च तक जारी रहेगा. सरकार की कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश जारी है. सरकार ने आठ दिसंबर 2023 को 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी.
निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है. यह जारी है. मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता घरेलू उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराना है. निर्यात प्रतिबंध हटाने की खबरों के बीच देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव में 19 फरवरी को थोक प्याज की कीमतें 40.62 फीसदी बढ़कर 1,800 रुपए प्रति क्विंटल हो गईं, जो 17 फरवरी को 1,280 रुपये प्रति क्विंटल थीं.
ये भी पढ़ें
प्याज का उत्पादन कम होने की संभावना
सूत्रों ने बताया कि 31 मार्च के बाद आम चुनाव से पहले भी प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना नहीं है क्योंकि रबी (सर्दियों) प्याज का उत्पादन विशेष रूप से महाराष्ट्र में कम कवरेज के कारण कम होने की आशंका है. वर्ष 2023 के रबी सीजन में प्याज का उत्पादन 2.27 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है. कृषि मंत्रालय के अधिकारी आने वाले दिनों में प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में रबी प्याज कवरेज का आकलन करेंगे. इस बीच, अंतर-मंत्रालयी समूह से मंजूरी के बाद मित्र देशों को उनके साथ रिश्तों तथा अन्य स्थिति को देखते हुए प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है.