Banda News: ‘अपने गहने दो नहीं तलाक लो’… बीवी के इनकार पर शौहर ने दिया ती… – भारत संपर्क

0
Banda News: ‘अपने गहने दो नहीं तलाक लो’… बीवी के इनकार पर शौहर ने दिया ती… – भारत संपर्क

बांदा में तीन तलाक केस

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने मामूली विवाद में अपनी बीवी को तीन बार तलाक-तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया है. पीड़िता अब न्याय के लिए चौकी से लेकर पुलिस कप्तान के दफ्तर तक के चक्कर काट रही है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस भी उसके शौहर से मिली हुई है. इसलिए मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने के बजाय उसे थाने से भगा दिया जा रहा है.
यह स्थिति उस समय है जब उत्तर प्रदेश में एंटी तीन तलाक कानून लागू है. यह मामला बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के तिंदवारी कस्बे का है. पीड़िता का आरोप है कि उसके शौहर के साथ परिवार न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. बावजूद इसके, उसका शौहर उससे गहने और कीमत सामान मांग रहा है. मना करने पर आरोपी ने उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता का आरोप ह कि वह न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंची, लेकिन पुलिस उल्टा उसे ही डांट फटकार कर भगा दिया.
सीएम-पीएम से न्याय की गुहार
वह कई बार बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल के पास भी न्याय की गुहार लगा चुकी है. अब पीड़िता के लिए मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में कई बार एसपी से भी शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इस संबंध में मीडिया ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात की तो उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की. कहा कि मामला सामने आने पर इसकी जांच कराई जाएगी.
एक साल में सौ से अधिक मामले
इसमें देखा जाएगा कि आखिर क्यों अब तक तीन तलाक की रिपोर्ट नहीं लिखी गई. इसी के साथ मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी. उधर, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने कहा कि जिले में तीन तलाक का यह कोई पहला मामला नहीं है. बीते एक साल के अंदर ही इस तरह के सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से काफी मामले पुलिस ने दर्ज भी किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क| बच्ची को मार-पीटकर खंडहर में छोड़ दिया, दिशा पाटनी की बहन ने बचाई जान, दिल दहला… – भारत संपर्क