बंदे ने जैकपॉट में जीती 2 करोड़ की कार, जैसे ही जश्न मनाने के लिए बढ़ाया हाथ, किस्मत…

0
बंदे ने जैकपॉट में जीती 2 करोड़ की कार, जैसे ही जश्न मनाने के लिए बढ़ाया हाथ, किस्मत…
बंदे ने जैकपॉट में जीती 2 करोड़ की कार, जैसे ही जश्न मनाने के लिए बढ़ाया हाथ, किस्मत छोड़ गई साथ

कार जीतकर भी आंसू बहा रहा है ये बंदा Image Credit source: Meta AI

कुछ लोग होते हैं, जो अपनी किस्मत चमकने का सालों साल इंतजार करते हैं, वहीं कुछ की किस्मत होती है, जो खड़े-खड़े चमक जाती है और वो दुनिया के सामने एक उदाहरण बन जाता है. ये किस्मत एक ऐसी चीज है, जो किसी भी इंसान को खड़े-खड़े अमीर और खड़े-खड़े गरीब बना सकती है. हालांकि कई बार यही किस्मत इंसान के साथ आंख मिचौली भी खेलती है. इसी तरह का किस्सा इन दिनों दुनिया के सामने आया है. जहां एक शख्स जैकपॉट में जीती करीब दो करोड़ की कार जीतने के बाद भी खुश नहीं है, बल्कि वो इसका जश्न मनाने की बजाय आंसू बहा रहा है.

हम बात कर रहे हैं चीन के बारे में, यहां एक शख्स ने हेनान प्रांत के शांगकिउ में एक नाइट मार्केट में रिंग-थ्रोइंग गेम में 1.7 मिलियन युआन अगर इसे भारतीय रकम में देखें तो ये तकरीबन (1.95 करोड़ रुपये) की मासेराटी स्पोर्ट्स कार जीती और लोगों के बीच इसको लेकर सुर्खियों में आ गया. हालांकि बाद में जब इसको लेकर उसे सच्चाई पता चली तो वो काफी ज्यादा हैरान रह गया क्योंकि इसकी उसने कभी कोई उम्मीद ही नहीं की थी.

आखिर बंदे के साथ ऐसा क्या हुआ ?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ( SCMP) के मुताबिक विजेता की पहचान शेडोंग प्रांत के बिनझोउ के वांग के रूप में हुई है. जिसकी किस्मत ने शानदार खेल दिखाया और उसने प्राइज हासिल करने के लिए 2,000 युआन (23,300 रुपये) खर्च किए. रिंग-टॉस नाम का एक गेम खेला! इस खेल में वहां रखे तोहफों पर रिंग फेंककर तोहफों को अपने नाम करना होता है. इस शानदार कार के अलावा वहां पर गाय, भैंस बकरी और दूसरे पुरस्कार भी रखे होते हैं, लेकिन वांग की कार पर ही जाकर गिरी.

Man Won Car In Jackpot China

Man Won Car In Jackpot China

इस कार को जीतने के लिए बंदे ने 3 घंटे तक ये गेम खेला और कुल 8000 रिंग फेंकी जिससे उनके हाथ में अब तक भी हल्का सा दर्द बचा है और जैसे ही उसने अपनी आखरी रिंग फेंकी उसने सीधा मासेराटी कार जीती, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये थी. हालांकि इसके बाद जब उसे ये पता चला कि वांग केवल एक साल के लिए मासेराटी का मालिक और एक साल बाद उसे ये कार लौटानी पड़ेगी तो वह दंग रह गया और उसने ये गेम छोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास| WPL 2025: एलिस पेरी ने 835 रन ठोक रचा इतिहास, बना डाला ये तूफानी रिकॉर्ड – भारत संपर्क| हाइपर इमोशनल हो जाता हूं… पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू… – भारत संपर्क| बंदे ने जैकपॉट में जीती 2 करोड़ की कार, जैसे ही जश्न मनाने के लिए बढ़ाया हाथ, किस्मत…| सहारनपुर में लड़की की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के ल… – भारत संपर्क