बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क

0
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश मंत्री

विदेश मंत्री इशाक डार. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को ढाका पहुंचे, जिसका उद्देश्य बांग्लादेश के साथ संबंधों को फिर से मजबूत करना है. वह ऐसे समय में पड़ोसी देश की यात्रा पर आये हैं, जब पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था.

वह एक विशेष उड़ान के जरिए डार ढाका पहुंचे और वह वर्ष 2012 के बाद बांग्लादेश का दौरा करने वाले सबसे वरिष्ठ पाकिस्तानी नेता हैं. पाकिस्तान ने इसे द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इशाक डार का स्वागत

बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इशाक डार का स्वागत किया. हिना रब्बानी खार नवंबर 2012 में ढाका जाने वाली पाकिस्तान की आखिरी विदेश मंत्री थीं. उन्होंने उस समय की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्लामाबाद में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था.

कई समझौतों पर हस्ताक्षर की संभावना

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन के साथ रविवार को द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं, जहां कई समझौतों और सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

उनके कार्यक्रम से परिचित एक अधिकारी ने बताया, वह (डार) दिन में बाद में मुख्य सलाहकार (अंतरिम सरकार प्रमुख) मोहम्मद यूनुस से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा, वह बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) की अध्यक्ष खालिदा ज़िया और जमात-ए-इस्लामी के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को कहा था कि इन बैठकों के दौरान द्विपक्षीय संबंधों और कई क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. डार को अप्रैल में बांग्लादेश की यात्रा पर जाना था लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ हुए तनाव के कारण इसमें देरी हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क