Bank Holiday Alert: देश के 10 राज्यों के 96 जिलो में बंद…- भारत संपर्क

0
Bank Holiday Alert: देश के 10 राज्यों के 96 जिलो में बंद…- भारत संपर्क
Bank Holiday Alert: देश के 10 राज्यों के 96 जिलो में बंद रहेंगे बैंक

सोमवार को मतदान की वजह से देश के कई हिस्सों में बैंक बद रहेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान आज सुबह यानी सोमवार को शुरू हो गया है. देश के 10 राज्यों के 96 जिलों में वोटिंग चल रही है. ऐसे में अगर आप भी इन राज्यों में रहते हैं और बेहद जरूरी बैंक से जुड़ा काम है तो नहीं कर पाएंगे. जिन जिलों में वोटिंग हो रही है वहां पर बैंक अवकाश घोषित हो चुका है. इस दौरान सिर्फ बैंक ही बंद नहीं रहेंगे. बल्कि बाकी इंस्टीट्यूशंस भी बंद रहेंगे. आंध्र प्रदेश सरकार ने तो पूरे राज्य में सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के कौन—कौन से राज्यों और शहरों में बैंक बंद हैं.

कहां-कहां बंद हैं बैंक

हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), कानपुर और श्रीनगर में बैंक बंद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के फेज 4 में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.

किन राज्यों में चल रहा है चुनाव

फेज 4 का मतदान आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर में हो रहा है. वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव 2024 के फेज 5 में 20 मई को 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होगा.

यहां पूरे राज्य में सरकारी अवकाश घोष्रित

सोमवार, 13 मई, 2024 को चुनाव के दिन, आंध्र प्रदेश सरकार ने सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है. यह सरकारी निर्देश लोकल गवर्नमेंट, पंचायत कार्यालयों, केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों और प्राइवेट सेक्टर में भी लागू होगा. वैसे भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन कैटेगिरी में बैंक होलिडे को नोटिफाई किया है. जिसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट होलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होलिडे और बैंक अकाउंट क्लोजर शामिल हैं.

मई में बैंक होलिडे

मई के महीने में महाराष्ट्र डे/मई दिवस (मजदूर दिवस), लोकसभा आम चुनाव 2024, रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, बसवा जयंती/अक्षय तृतीया, राज्य दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और नजरुल जयंती के मौके पर बैंक अवकाश अलग—अलग राज्यों तय हैं.

13 मई- लोकसभा आम चुनाव 2024- (मंगलवार)- श्रीनगर

16 मई- राज्य दिवस- (गुरुवार)- सिक्किम में बैंक बंद.

20 मई- लोकसभा आम चुनाव 2024- (सोमवार)- महाराष्ट्र में बैंक बंद.

23 मई-बुद्ध पूर्णिमा (गुरुवार)- त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद हैं.

25 मई- नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 2024- त्रिपुरा, उड़ीसा में चुनाव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क