फिल्मी स्टाइल में बैंक में लूट… कर्मियों को बंधक बनाया, हथियारों के बल पर…

0
फिल्मी स्टाइल में बैंक में लूट… कर्मियों को बंधक बनाया, हथियारों के बल पर…
फिल्मी स्टाइल में बैंक में लूट… कर्मियों को बंधक बनाया, हथियारों के बल पर…
फिल्मी स्टाइल में बैंक में लूट... कर्मियों को बंधक बनाया, हथियारों के बल पर लाखों रुपये लेकर फरार

अपराधी बैंक से 28 से 30 लाख रुपये लूट कर फरार हुए हैं.

बिहार के शेखपुरा जिले में हथियारबंद बदमाशों ने दिन-दहाड़े बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने मैनजेर को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया और बैंक से 30 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की वारदात से जिले में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई.

बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. खुद जिले के एसपी ने कमान संभाली हुई है. पटना से भी फॉरेंसिक टीम बुला ली गई है. बैंक से लेकर इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

बैंक में घुस गए हथियारबंद बदमाश

बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना इलाके के श्रीकृष्ण चौक समीप बिहार शरीफ रोड़ स्थित एक्सिस बैंक में अंजाम दिया. सोमवार सुबह बैंक खुलते ही हथियारों से लैस 4-5 बदमाश ब्रांच में घुस गए. उन्होंने सबसे पहले बैंक के गार्ड को अपने कब्जे में किया. तीन बदमाशों ने बैंक में मौजूद बैंककर्मियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर नीचे बैठा दिया, उसके बाद बैंक मैनेजर को अपने हिरासत में लेकर उन्हें लॉकर रूम में ले गए और लूट करके फरार हो गए.

महिला को किया कमरे में बंद

जिस वक्त बैंक में बदमाशों ने इंट्री की उस दौरान वहां एक महिला खाता खुलवाने आई. बदमाशों ने उसे भी पिस्टल दिखाकर एक कमरे में बंद करने का प्रयास किया. महिला ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया और डरा धमकाकर शांत कराया.

पुलिस जुटी तलाश में

शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि तीन से चार नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी बैंक से 28 से 30 लाख रुपये लूट कर फरार हुए हैं. उन्होंने सबसे पहले बंदूक की नोक पर बैंक में इंट्री की और इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम बनाकर अपराधियों की तलाश की जा रही है. लूट की घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

रिपोर्ट-सुजीत कुमार/शेखपुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में रथ यात्रा और मोहर्रम…- भारत संपर्क| खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अरेस्ट, सुरक्षा बलों पर हमले की थी प्लान… – भारत संपर्क| आदिम जाति मंत्री श्री नेताम द्वारा 1 पेड़ मां के नाम के तहत…- भारत संपर्क| Raigarh News: रायगढ़ जिले में 206.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज- भारत संपर्क| ’12th फेल’ वाली एक्ट्रेस के हाथ लगी ये बड़ी फिल्म, राजकुमार राव के साथ आएंगी नजर… – भारत संपर्क