अमेरिका में फिर शुरू हो गया बैंकिंग क्राइसिस, एक और बैंक…- भारत संपर्क

0
अमेरिका में फिर शुरू हो गया बैंकिंग क्राइसिस, एक और बैंक…- भारत संपर्क
अमेरिका में फिर शुरू हो गया बैंकिंग क्राइसिस, एक और बैंक डूबा

अमेरिकी रिपब्लिक फर्स्ट बैंक के डूबने की खबर सामने आई है. पिछले साल 5 अमेरिकी बैंक डूबे थे.

दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका में लगता है फिर से बैंकिंग क्राइसिस शुरू हो गया है. अब जो खबर सामने आई है, बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. वास्तव में अमेरिका में एक और बैंक का सूर्यास्त हो गया. इस बैंक का नाम रिपब्ल्कि फर्स्ट बैंक है. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के अनुसार अमेरिकी रेगुलेटर्स ने इस बैंक की कमान अपने हाथों में लेकर बैंक को बेच दी है. पिछले साल के शुरुआत में अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस की वजह से पांच बैंक पूरी तरह से डूब गए थे. उसके बाद से कई और बैंक जबरदस्त प्रेशर के दौर से गुजर रहे हैं.

जिसकी वजह से फिलाडेल्फिया का रिपब्लिक फर्स्ट बैंक डूबा है. एफडीआईसी रिपब्लिक फर्स्ट बैंक को फुल्टन के फाइनेंशियल कॉरपोरेशन की यूनिट फुल्टन बैंक को बेचने की तैयारी कर रहा है. फुल्टन बैंक रिपब्लिक फर्स्ट के सारे डिपॉजिट्स को अपने हाथों में लेगा और उसके असेट्स को खरीदेगा. 31 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार रिपब्लिक बैंक के असेट्स की वैल्यू छह अरब डॉलर और डिपॉजिट की वैल्यू चार अरब डॉलर बताई गई है. अमेरिका के न्यू जर्सी, पेनसिल्वेनिया और न्यूयॉर्क में बैंक की 32 ब्रांच फुल्टन बैंक की ब्रांच के रूप में ओपन होंगी.

पिछले साल डूबे थे तीन बैंक

पिछले साल 3 अमेरिकी बैंक डूबे थे, जिसमें सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक मार्च में और फर्स्ट रिपब्लिक मई में डूबा था. एफडीआईसी के मुताबिक रिपब्लिकन फर्स्ट बैंक को पेनसिल्वेनिया स्टेट की ओर से बंद किया गया है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में अमेरिका में डूबने वाला यह पहला बैंक है. पेनसिल्वेनिया के रेगुलेटर डिपार्टमेंट ऑफ बैंकिंग एंड सिक्योरिटीज ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को बंद करने के बाद एफडीआईसी को रिसीवर के यप में अपॉइंट किया था. वैसे फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का संकट पिछले साल रिजनल बैंकिंग क्राइसिस के मुकाबले काफी छोटा है. जिन लोगों का अकाउंट रिपब्लिक फर्स्ट बैंक में था, अब फुल्टन बैंक के कस्टमर बन जाएंगे. एफडीआईसी का डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर 2,50,000 डॉलर प्रति डिपॉजिटर है.

ये भी पढ़ें

क्यों आया है ये क्राइसिस

एफडीआईसी के अनुसार अमेरिका में पिछले साल नवंबर कहीने के बाद कोई बैंक पहली बार डूबा है. उस समय सैक सिटी का सिटीजन्स बैंक जद में आया का. वैसे रिपब्लिक फर्स्ट बैंक का क्राइसिस फर्स्ट रिपब्लिक बैंक से थोड़ा अलग है. सैन फ्रांसिस्को का फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पिछले साल मई में डूब गया था. जिसके बाद इस बैंक को जेपी मोर्गन चेज को बेच दिया गया था. वहीं दूसरी ओर रिपब्लिक फर्स्ट बैंक ऐसे वक्त डूबा जब रीजनल बैंक खुद संकट के दौर से गुजर रहे हैं. हाई इंट्रस्ट रेट की वजह से क्रेडिट बेस्ड इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पिछले साल सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद से अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग क्राइसिस शुरू हो गया था. उसके बाद सिग्नेटर बैंक और फिर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक धड़ाम हो गए थे. पिछले साल कुल मिलाकर 5 बैंक डूबे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…