7 मई को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, यहां देख लीजिए पूरी…- भारत संपर्क

0
7 मई को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, यहां देख लीजिए पूरी…- भारत संपर्क
7 मई को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट

Image Credit source: TV9 Graphics

लोकतत्रं का महापर्व जोर-शोर से पूरे देश में चल रहा है. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके है. वहीं नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. चुनाव सात चरणों में होने हैं. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. पिछले दो चरणों के चुनाव में कुछ शहरों के बैक बंद रखे गए थे. ऐसे में 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान में भी कुछ शहरों के बैंक बंद रहेंगे. अगर आपने पहले से 7 मई के दिन बैंक से जुड़ा कार्य कोई पेंडिंग कर रखा है तो पहले यह लिस्ट देख लीजिए, वरना आपको बैंक से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है.

इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

लोकसभा चुनाव के चलते RBI ने पहले से ही हॉलिडे लिस्ट जारी कर रखा है. इसके अनुसार तीसरे चरण के मतदान के लिए इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

  • अहमदाबाद
  • भोपाल
  • पणजी
  • रायपुर

RBI बैंको को बंद रखने का दिशा-निर्देश इसलिए देता है ताकि चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराए जा सकें. हालांकि इन छुट्टियों के चलते बैंक के कर्मचारियों की सैलरी नहीं काटी जाएगी.

ये भी पढ़ें

इन सीटों पर होने है तीसरे चरण का चुनाव

कोकराझार, धुबरी, बारपेटा, गुवाहाटी, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड, चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हाटकांगले, संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, अनंतनाग-राजौरी

मई महीने में आमतौर पर इन तारीखों को बैंक बंद रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क